Netflix Movies 2022 : एक्‍शन, कॉमेडी, थ्रिलर का लगेगा तड़का, सामने आया वीडियो

इनमें लिंडेस लोहान की Falling for Christmas, मिला कुनिस की ड्रामा फ‍िल्‍म Luckiest Girl Alive और एडम सैंडलर की basketball शामिल हैं।

Netflix Movies 2022 : एक्‍शन, कॉमेडी, थ्रिलर का लगेगा तड़का, सामने आया वीडियो

प्रिव्‍यू लुक में The Gray Man की भी पहली झलक मिली है, जिसमें रेगे-जीन पेज, रयान गोसलिंग और क्रिस इवांस भूमिका निभा रहे हैं।

ख़ास बातें
  • ये सभी फ‍िल्‍में इस साल रिलीज होंगी
  • करीब 3 मिनट के वीडियो में इसकी झलक दिखाई गई है
  • कॉमेडी का तड़का भी नेटफ्लिक्स में लगने वाला है
विज्ञापन
साल 2022 में नेटफ्लिक्स (Netflix) एक के बाद एक फ‍िल्‍में रिलीज करने के लिए तैयार है। इस वीडियो स्‍ट्रीमिंग ऐप ने एक प्रिव्‍यू में कुछ फ‍िल्‍मों के फर्स्‍ट लुक का खुलासा किया है। ये सभी फ‍िल्‍में इस साल रिलीज होंगी। करीब 3 मिनट के वीडियो में एक मैशअप स्‍टाइल में नेटफ्लिक्‍स ने इस साल रिलीज होने वाली फ‍िल्‍मों की झलक दिखाई है। इनमें लिंडेस लोहान की Falling for Christmas, मिला कुनिस की ड्रामा फ‍िल्‍म Luckiest Girl Alive और एडम सैंडलर की basketball शामिल हैं। 

नेटफ्लिक्स ने इस साल आने वालीं फिल्मों के पहले लुक को शेयर करते हुए अपने ऑफ‍िशियल ट्विटर हैंडल पर  लिखा, ‘क्या किसी ने हर हफ्ते नई फिल्में कहा? यहां 2022 की हमारी कुछ सबसे बड़ी फिल्मों का फर्स्‍ट लुक है। चाहे आपको हंसने, रोने, चिल्लाने या इन सभी का मन करे, #NetflixMovies2022 में हर मूड के लिए फ‍िल्‍म है। 
इस प्रिव्‍यू लुक में The Gray Man की भी पहली झलक मिली है, जिसमें रेगे-जीन पेज, रयान गोसलिंग और क्रिस इवांस भूमिका निभा रहे हैं। इसलिए अगर एक्शन से भरपूर सीन्‍स से आपको मजा नहीं आता, तो एक्‍टर अपनी एक्टिंग से आपको जरूर रोमांचित कर देंगे। रेगे-जीन पेज, रयान गोसलिंग और क्रिस इवांस के फैंस को जरूर अपने एक्‍टर्स को देखने का इंतजार होगा। हालांकि नेटफ्लिक्स पर आने वाली फ‍िल्‍मों में सिर्फ ये तीन ही ए-लिस्‍ट एक्‍टर नहीं हैं। 

फर्स्‍ट लुक में जेन‍िफर लोपेज की फ‍िल्‍म The Mother की झलक भी दिखाई देती है। उनके अलावा, डेनियल क्रेग को Knives Out 2 और मिल्ली बॉबी ब्राउन व हेनरी कैविल को Enola Holmes 2 के टीजर में देखा जा सकता है। दोनों ही फ‍िल्‍में अपनी रहस्‍य से दर्शकों को हैरान करने के लिए तैयार हैं। 

कॉमेडी का तड़का भी नेटफ्लिक्स के मूवी रिव्‍यू में लगता हुआ दिखाई देता है। क्‍योंकि केविन हार्ट और मार्क वाह्लबर्ग की फ‍िल्‍म Me Time, एडी मर्फी और जोनाह हिल की You People और टायलर पेरी की A Madea Homecoming भी इस साल रिलीज होने जा रही हैं। 

इसके अलावा साइंस फ‍िक्‍शन फ‍िल्‍म The Mothership भी रिलीज होगी। इसमें क्रिस हेम्सवर्थ और हाले बेरी नजर आएंगे। वहीं, फैंटेसी फ‍िल्‍म के शौकीनों के लिए जेसन मोमोआ की Slumberland और चार्लीज थेरॉन व केरी वाशिंगटन की The School for Good and Evil होने जा रही है। कुल मिलाकर इस साल नेटफ्लिक्स के खजाने में दर्शकों के लिए काफी कुछ खास होने वाला है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung की Galaxy A07 के लॉन्च की तैयारी, MediaTek Helio G99 हो सकता है चिपसेट
  2. हैवी गेमिंग या फोन में रखने हैं तगड़े ऐप्स तो 16GB RAM वाले ये फोन रहेंगे बेस्ट
  3. WhatsApp में बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज
  4. Netflix मुफ्त देखने का जबरदस्त तरीका! बस करें ये रिचार्ज
  5. OnePlus 13s vs iPhone 16e vs Vivo X200 FE: तीनों के बीच कड़ी टक्कर,देखें कौन है बेस्ट
  6. Google Pay, Paytm और PhonePe यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, अब बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम, 1 अगस्त से लागू होंगे
  7. आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं रजिस्टर्ड, घर बैठे ऐसे करें चेक
  8. MG Motor ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster, 200 kmph की टॉप स्पीड 
  9. iQOO जल्द लॉन्च करेगी Z10 Turbo+, MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट
  10. Battlefield 6 गेम का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, 31 जुलाई को दिखाया जाएगा मल्टीप्लेयर गेमप्ले; यहां देखें वीडियो
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »