Xiaomi ने आज Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro के लॉन्च इवेंट के दौरान Mi TV 4A Pro के 32 इंच मॉडल और Mi Sports Bluetooth Earphones Basic को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। मी टीवी 4ए प्रो के 32 इंच मॉडल की बिक्री अगले सप्ताह से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, Mi.com और मी होम स्टोर पर होगी। वहीं, मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन बेसिक के लिए आज से प्री-ऑर्डर किए जा सकेंगे।
Mi TV 4A Pro 32 की भारत में कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन
भारत में मी टीवी 4ए प्रो के 32 इंच मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। Mi TV 4A Pro 32 इंच मॉडल की बिक्री 7 मार्च 2019 को दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और मी होम स्टोर पर होगी।
Xiaomi ने बताया कि Mi LED TV 4A Pro 32 इंच मॉडल एचडी (1366x768 पिक्सल) डिस्प्ले है। शाओमी ब्रांड का यह मी टीवी 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 60Hz रिफ्रेश रेट, 20 वाट (10x2) स्पीकर्स, पैचवॉल यूआई के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (एंड्रॉयड 8.1 ओरियो) से लैस है। Mi LED TV 4A Pro के 32 इंच मॉडल की लंबाई-चौड़ाई 732x478x189 मिलीमीटर और इसका वज़न 4 किलोग्राम है। इसमें 64-बिट क्वाड-कोर एमलॉजिक कॉर्टेक्स-ए53 प्रोसेसर के साथ माली-450 एमपी3 जीपीयू, 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
यह मी टीवी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल प्ले एक्सेस जैसे फीचर्स के साथ आता है। शाओमी ब्रांड के इस टीवी में 7,00,000 घंटे से अधिक का कंटेंट उपलब्ध है। ब्लूटूथ-पावर मी रिमोट के जरिए यह गूगल असिस्टेंट वॉयस कमांड को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Mi TV 4A Pro 32 इंच मॉडल में दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, 3 एचडीएमआई पोर्ट, मी पोर्ट, एथरनेट, एवी कंपोनेंट, ईयरफोन आउट और वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन सपोर्ट शामिल है।
Mi Sports Bluetooth Earphones Basic की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन
भारत में मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन बेसिक की कीमत 1,499 रुपये है। शाम 5 बजे से
Mi.com पर ईयरफोन के लिए प्री-ऑर्डर किए जा सकेंगे। Xiaomi ने ईयरफोन की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
Mi Sports Bluetooth Earphones Basic की भारत में कीमत है 1,499 रुपये
Xiaomi के मुताबिक, मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन बेसिक को आईपीएक्स4 रेटिंग प्राप्त है। मीडिया वॉल्यूम पर यह 9 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं और यह गूगल असिस्टेंट के साथ भी काम करते हैं और इनका वज़न 19 ग्राम है। ब्लूटूथ वर्जन 4.1, 120 एमएएच की बैटरी है जो 260 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम प्रदान करती है।