चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शाओमी ने सोमवार को नया एमआई टीवी 3 पेश किया। यह कंपनी के एमआई टीवी सीरीज में तीसरा वेरिएंट है। इसके साथ कंपनी ने कई और प्रोडक्ट भी पेश किए।
शाओमी के नए एमआई टीवी 3 की कीमत 4,999 चीनी युआन(करीब 51,000 रुपये) होगी। चीन में इसकी बिक्री 3 नवंबर से शुरू हो जाएगी।
नए एमआई टीवी 3 में 60 इंच का 4के (3840x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। कंपनी का कहना है कि इस टीवी में एलजी के ट्रू 4के डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। यह बेहतर कलर प्रोफाइल के साथ आता है और एमईएमसी मोशन कंपनसेशन से लैस होगा। एमआई टीवी 3 का सबसे पतला हिस्सा 11.6 मिलीमीटर का है और सबसे मोटा 36.7 मिलीमीटर का। यह एल्यूमीनियम मेटल फ्रेम के साथ आएगा और इसमें मेटल बैक प्लेट मौजूद है।
इसके अलावा चीन की इस कंपनी ने नया एमआई टीवी मेन बोर्ड भी पेश किया। इसकी कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,000 रुपये) है। इस डिवाइस को साधारण टीवी से कनेक्ट कर दिया जाए तो टेलीविजन स्मार्ट टीवी जैसा काम करने लगेगा। यह मदरबोर्ड और डॉल्बी सराउंड साउंड स्पीकर्स से लैस है।
इस मौके पर कंपनी एमआई सबवूफर भी पेश किया। इसकी कीमत 599 चीनी युआन (करीब 6,100 रुपये) है। यह एल्यूमीनियम बॉडी वाला वूफर है और टीवी से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: