बड़े टीवी की बात आती है, तो हमारे जेहन में 50 और 55 इंच स्क्रीन साइज के टीवी उभरते हैं। दिमाग पर ज्यादा जोर लगाने पर 65 इंच स्क्रीन साइज का टीवी ध्यान में आता है। लेकिन कंपनियां कहीं आगे निकल गई हैं और 100 इंच से ऊपर के टीवी पेश कर रही हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया के जाने-माने ब्रैंड एलजी (LG) ने बीते दिनों LG MAGNIT 4K 136 इंच टीवी के बारे में बताया था। जी हां! 136 इंच स्क्रीन साइज का टीवी। अब कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा कर दिया है, लेकिन दाम पढ़कर आपको घबराना नहीं है!
LG MAGNIT 4K 136 इंच टीवी की कीमत बताने से पहले एक और दिलचस्प जानकारी आपको दे देते हैं। रिपोर्टों के अनुसार, यह कंपनी का बहुत बड़ा टीवी नहीं है। यह टीवी कई हाई-रेजॉलूशन डायरेक्ट व्यू एलईडी टीवी में सबसे छोटा है। एलजी के पास 163 इंच और 325 इंच के टीवी भी हैं। कंपनी के पास 8K डिस्प्ले वाला 325 इंच का फ्लैगशिप मॉडल भी है।
LG MAGNIT 4K 136 इंच
टीवी की कीमत 299,999 अमेरिकी डॉलर रखी गई है। इसे भारतीय रुपये में कन्वर्ट करें, तो दाम 2 करोड़ 46 लाख 90 हजार 82 रुपये पर पहुंच जाते हैं। कीमत सुनकर चौंकना लाजिमी है, लेकिन एलजी ने कीमतों की एक और लकीर खींची है, जिसमें इस टीवी को 349,999 अमेरिकी डॉलर में पेश किया जा रहा है और इसके साथ स्टैंडिंग स्पीकर ऑफर किए जा रहे हैं।
ये तो बात हुई कीमत की, अब आते हैं फीचर्स पर। MAGNIT 4K 136 इंच का ऐलान करते हुए एलजी ने बता दिया था कि यह माइक्रो एलईडी डिस्प्ले तकनीक के साथ आता है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनैस ऑफर करती है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है, यह टीवी अत्याधुनिक रंग, कंट्रास्ट और स्पष्टता के साथ 4K रेजॉलूशन ऑफर करता है। यह वेबओएस स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म पर रन करता है।