लेईको ने भारत में पेश की अपनी 'सुपरटेनमेंट' सर्विस

लेईको ने भारत में पेश की अपनी 'सुपरटेनमेंट' सर्विस
विज्ञापन
लेईको ने मंगलवार को भारत में अपनी ऑन-डिमांड और एंटरटेनमेंट स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च कर दी। इस सर्विस के तहत यूजर को म्यूजिक से लेकर सिटकॉम और फिल्मों से लेकर गेम तक का मजा मिलेगा। 'लेईको मेंबरशिप' के तहत कंटेंट, सर्विस और अनुभव का मजा एक सिंगल पैकेज में मिल सकेगा।

लेईको मेंबरशिप के बारे में बताते हुए कंपनी ने इसके स्मार्टफोन में दिए गए ले विडी ऐप और एक ओपन सिंडिकेशन प्लेटफॉर्म (इंटरनेट पर मौजूद लोकप्रिय वीडियो संग्रह) के बारे में भी बताया। कंपनी ने फिलहाल इरोस नाउ के साथ साझेदारी की है। डिस्ट्रीब्यूटर के साथ मिलकर कंपनी का लक्ष्य 10 से ज्यादा भाषाओं में 2,000 से अधिक फिल्में ऑन डिमांड, नई ब्लॉकबस्टर फिल्में लाने की है।

लॉन्च के समय हमने ले विडी ऐप के साथ कुछ समय गुजारा। फिलहाल कंपनी सिर्फ यूट्यूब से ही कंटेट ले रही है। लेकिन ऐप लॉन्च होने के बाद अगले महीने से कई जगह से कंटेट लिया जाएगा। अभी, ऐप में वीडियो क्वालिटी केचुनाव का कोई विकल्प नहीं है। कंपनी के मुताबिक, आने वाले अपडेट में यह विकल्प मिल सकता है।

ले लाइव पर लाइव चैनल की घोषणा करतेसमय लेईको ने बताया कि यूजर एक साथ 9 लाइव स्ट्रीम चैनल एक्सेस कर पाएंगे। कंपनी ने युप टीवी के साथ भी साझेदारी की है। जिससे एक्सक्लूसिव युप टीवी कंटेट के अलावा यूजर को 100 प्रीमियम टीवी चैनल का ऑफिर भी मिलेगा।

ले म्यूजिक को हंगामा म्यूजिक द्वारा बनाया गया है और इस पर 22 भाषाओं में 3.5 मिलियन से ज्यादा गाने उपलब्ध हैं। इसके अलावा फुल एचडी वीडियो व 50 से ज्यादा लाइव कॉन्सर्ट का शैड्यूल भी एक्सेस किया जा सकता है। स्ट्रीमिंग सर्विस एड-फ्री है और 320 केबीपीएस ऑडियो ऑफर करती है। यूजर कंटेट को ऑफलाइन भी स्टोर कर पाएंगे। लेईको ने जोर देकर कहा कि गानों और वीडियो को लिए मोड-बेस्ड डिस्कवरी भी मिलेगी।

वहीं लेईको ड्राइव मोबाइल बैकअप से यूजर को 5 टीबी तक की क्लाउड स्टोरेज एक्सेस भी मिलेगा। 490 रुपये प्रति महीने या 4900 रुपये प्रति साल पर लेईको मेंबरशिप को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी वेल्यू 32,000 रुपये है। इस मेंबरशिप में ले विडी, ले लाइव, ले म्यूजुक और लेईको ड्राइव शामिल है। ये सर्विस पहले से लॉन्च हो चुके ले वनएस और ले मैक्स स्मार्टफोन ओवरद-एयर अपडेट के बाद उपलब्ध होगी।
 

ले विडी और ले लाइव को 24 मई को लॉन्च किया जाएगा वहीं ले म्यूजिक और लेईको ड्राइव को 2016 की तीसरी तिमाही में उपलब्ध कराया जाएगा।

लेईको मेंबरशिप से यूजर को रिपयेर केलिए पिकअप सर्विस, कस्टमर केयर पर ग्रीन चैनल, एक्सक्लूसिव डिस्काउंट और रिडीम किए जा सकने वाले कूपन मिलेंगे। फिलहाल लेईको मेंबरशिप एक्सक्लूसिव तौर पर सिर्फ लेईको फोन यूजर के लिए ही है। कंपनी का कहना है कि भविष्य में यह सर्विस दूसरे स्मार्टफोन यूजर के लिए भी शुरू की जाएगी। कंपनी अगले दो महीने के अंदर भारत में स्मार्ट टीवी भी पेश करेगी।

लेईको ने भारत में ऑनलाइन स्टोर LeMall.com की भी शुरुआत की। फिलहाल यह अपने बीटा चरण में है। फिलहाल इस पर स्मार्टफोन एक्सेसरी मिल रही है लेकिन कंपनी ने खुलासा किया कि जल्द ही कंपनी स्मार्टफोन भी अपने स्टोर पर बेचेगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्या IIT, IIM का जलवा हो रहा कम? Apple, Nvidia में 30% से ज्यादा कर्मचारी आ रहे टियर-3 कॉलेजों से
  2. 2022 के बाद सबसे बड़ा लेऑफ, Amazon निकालेगा 30 हजार कर्मचारी, इन डिपार्टमेंट्स पर गिरेगी गाज
  3. Moto X70 Air हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और 4800mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  4. 667 रुपये में पूरी महीने चलाएं अनलिमिटेड इंटरनेट, Excitel का प्लान दे रहा Airtel और Jio को भी टक्कर
  5. 40 हजार से भी सस्ता मिल रहा iPhone, दिवाली के बाद यहां आया बंपर डिस्काउंट
  6. Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन इस सप्ताह हो सकता है लॉन्च
  7. VinFast ने भारत में शुरू की VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक SUVs की डिलीवरी, जानें प्राइसेज, रेंज
  8. Xiaomi 17 Ultra में हो सकता है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  9. Apple के नए iPad Pro में दिया जा सकता है वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम
  10. iQOO 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, डायनैमिक Glow UI डिजाइन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »