Infinix ने भारतीय बाजार में नया बजट स्मार्ट टीवी मॉडल - 32Y1 Plus लॉन्च किया है। 32-इंच साइज में आने वाला नया किफायती स्मार्ट टीवी स्लिम बिल्ड और कई स्मार्ट फीचर्स से लैस आता है। इसमें Jio Cinema, Prime Video, Disney+ Hotstar, YouTube जैसे पॉपुलर ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं। कंपनी का कहना है कि अच्छे साउंड एक्सपीरिएंस के लिए इसमें 16W स्टीरियो स्पीकर सिस्टम भी मिलता है। वहीं, डिस्प्ले का मैक्सिमम ब्राइटनेस लेवल 250 nits है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Infinix 32Y1 Plus को भारत में 9,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि नया मॉडल ई-रिटेलर Flipkart के जरिए ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। नए बजट स्मार्ट टीवी की पहली बिक्री 24 जून 2024 को शुरू होगी।
Infinix 32Y1 Plus के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो जैसा कि मॉडल नेम से पता चलता है कि इसमें 32-इंच साइज का डिस्प्ले मिलता है, जो HD-रेडी पैनल है और 250 nits की पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करता है।
इनफिनिक्स ने अपने प्रेस रिलीज में वादा किया है कि इस टीवी पर यूजर्स को शार्प सीन और विविड कलर देखने को मिलेंगे।
ऑडियो के लिए, 32Y1 Plus स्मार्ट टीवी डुअल 16W स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है, जो कंपनी के अनुसार, फिल्म और अन्य कंटेंट देखने का एक्सपीरिएंस और बेहतर बनाता है। स्पीकर सिस्टम डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट करता है। कंपनी ने प्रोसेसर के मॉडल के नाम को पर्दे के पीछे रखा है, लेकिन यह बताया गया है कि टीवी में एक क्वाड कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 4GB रैम को जोड़ा गया है।
इसमें मिराकास्ट फीचर के जरिए अन्य डिवाइस को वायरलेस तरीके से मिरर किया जा सकता है। इसके साथ आने वाले रिमोट में Jio Cinema, Prime Video, YouTube, Disney+ Hotstar जैसे ऐप्स ओपन करने के शॉर्टकट हॉटकीज मिलते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 2 HDMI पोर्ट (ARC सपोर्ट के साथ एक पोर्ट), 2 USB पोर्ट, एक LAN कनेक्शन और एक हेडफोन जैक शामिल हैं।