55, 65, 100 इंच डिस्प्ले में Hisense E7Q Pro QLED Smart TV लॉन्च, मिलेंगे सिनेमा जैसे फीचर्स

Hisense ने आज 29 मई को भारतीय बाजार में Hisense E7Q Pro QLED Smart TV को लॉन्च कर दिया है।

55, 65, 100 इंच डिस्प्ले में Hisense E7Q Pro QLED Smart TV लॉन्च, मिलेंगे सिनेमा जैसे फीचर्स

Photo Credit: Hisense

Hisense E7Q Pro में 100 इंच डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • Hisense E7Q Pro में 55 इंच, 65 इंच और 100 इंच की डिस्प्ले का ऑप्शन है।
  • Hisense E7Q Pro की शुरुआती कीमत 42,999 रुपये है।
  • Hisense E7Q Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट टेक्नोलॉजी दी गई है।
विज्ञापन
Hisense ने आज 29 मई को भारतीय बाजार में Hisense E7Q Pro QLED Smart TV को लॉन्च कर दिया है, जिसे बेहतरीन एंटरटेनमेंट अनुभव के लिए डिजाइन किया गया है। ये स्मार्ट टीवी 55 इंच, 65 इंच और 100 इंच डिस्प्ले का ऑप्शन प्रदान करते हैं। यहां हम आपको Hisense E7Q Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Hisense E7Q Pro Price


Hisense E7Q Pro की शुरुआती कीमत 42,999 रुपये है। ये टीवी बिक्री के लिए सिर्फ ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध है। लॉन्च ऑफर में इस कीमत के साथ 1 साल की JioHotstar प्रीमियम मेंबरशिप, नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और शानदार एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं। 


Hisense E7Q Pro Features, Specifications


Hisense E7Q Pro में 55 इंच, 65 इंच और 100 इंच की डिस्प्ले का ऑप्शन मिलता है। नया स्मार्ट टीवी शानदार QLED टेक्नोलॉजी से लैस है जो कि दमदर कलर एक्यूरेसी प्रदान करता है। इसके अलावा E7Q Pro के 100 इंच मॉडल में सिनेमा क्वालिटी वाले ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए इंटीग्रेटेड सबवूफर टेक्नोलॉजी है। Hisense E7Q Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कि डॉल्बी विजन एटमॉस और AMD FreeSync प्रीमियम सर्टिफिकेशन के साथ आती है। डिस्प्ले AI स्मूथ मोशन फीचर के साथ गेमर्स को लो-लेटेंसी गेम मोड में स्मूथ और जिटर-फ्री मोशन ग्राफिक्स प्रदान करती है। टीवी का गेम बार इंटरफेस गेम पैरामीटर सेटिंग्स को आसानी से एडजेस्ट करने में मदद करता है, जिससे यह टीवी गेमिंग लवर्स के लिए टॉप लेवल ऑप्शन बन जाता है।

Hisense इंडिया के सीईओ पंकज राणा ने कहा कि "Hisense E7Q Pro की पेशकश किफायती कीमतों पर प्रीमियम एंटरटेनमेंट अनुभव को रिडिफाइन करने के हमारे मिशन में एक कदम है।" "बेहतर गेमिंग कैपेसिटी और 8 साल की VIDAA OS गारंटी परफॉर्मेंस और वैल्यू दोनों के प्रति हमारे विजन को दिखाती है, क्योंकि गेमिंग और एंटरटेनमेंट से देखे की आदतें शुरु होती हैं। E7Q Pro दमदार सुविधा प्रदान करता है, जो एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम के जरिए आसान नेविगेशन के लिए एडवांस वॉयस कंट्रोल फंक्शन प्रदान करता है।"
   
इस स्मार्ट टीवी में सभी ऐप सपोर्ट, बग फिक्स और सभी VIDAA U8/U9 टेलीविजन (सिर्फ 2025 मॉडल) के लिए सिक्योरिटी अपडेट पर 8 साल की गारंटी भी शामिल है। इसमें ऐप्स, सिक्योरिटी अपडेट और बग फिक्स के लिए लगातार सपोर्ट शामिल है, जो लंबे समय तक चलने वाला और स्मार्ट टीवी अनुभव प्रदान करता है। हिंसेस इंडिया अगले महीने एक और QLED मॉडल E7Q लॉन्च करने की उम्मीद है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. इस वर्ष गूगल का भारतीयों को 20,000 करोड़ रुपये के सायबरक्राइम से बचाने का टारगेट
  2. Sony ने भारत में लॉन्च की Bravia 8 II QD-OLED TV सीरीज,  जानें प्राइसेज, फीचर्स
  3. Trump का क्रिप्टो पर बड़ा दांव, Trump Media लॉन्च करेगी Bitcoin और Ethereum ETF
  4. कमजोर सीजन के बावजूद भारत में 28 लाख iPhones की शिपमेंट करेगी Apple 
  5. Poco F7 5G अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  6. Philips ने भारत में लॉन्च किया अल्ट्रा फास्ट, हाईड्रेटिंग हेयर ड्रायर, जानें कीमत
  7. Motorola Edge 60 की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  8. Nothing Phone 3 की कीमत हुई लॉन्च से पहले लीक, जानें सबकुछ
  9. Panchayat Season 4 होगा 24 जून को रिलीज, यहां देखें ऑनलाइन
  10. WhatsApp स्टेटस स्क्रीन पर नजर आएंगे विज्ञापन, जानें क्यों
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »