Flipkart ने Motorola के AmphisoundX साउंडबार और होम थिएटर्स में विस्तार करते हुए फुली वायरलेस 200 वॉट 5.1 साउंडबार के साथ सबवूफर और सराउंड साउंड स्पीकर्स लॉन्च कर दिए हैं, कंपनी ने इसके साथ 100 वॉट का साउंडबार भी लॉन्च किया है। Motorola AmphisoundX Full Wireless 200W 5.1 साउंडबार ग्लास टॉप टच पैनल और वायरलेस सबवूफर के साथ आता है, वहीं AmphisoundX 100W साउंडबार वायर्ड 50 वॉट सबवूफर के साथ अल्ट्रा-पोर्टेबल डिवाइस के रूप में डिज़ाइन किया गया है। नए साउंडबार कंपनी के ऑडियो डिवाइस रेंज में स्थित हैं, जो कि Flipkart के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
Motorola AmphisoundX 200W 5.1 Soundbar, AmphisoundX 100W Soundbar price in India
Motorola AmphisoundX 200W 5.1 साउंडबार की कीमत भारत में 14,999 रुपये है, जबकि AmphisoundX 100W साउंडबार की कीमत 7,499 रुपये है। दोनों ही नए मॉडल खरीद के लिए 14 सितंबर से Flipkart पर उपलब्ध होंगे।
Motorola AmphisoundX 200W 5.1 Soundbar specifications
Motorola AmphisoundX Fully Wireless 200W 5.1 साउंडबार वायरेलस सबवूफर और वायरलेस सराउंड-साउंड स्पीकर्स के साथ आता है। इसमें 72 वॉट स्पीकर सिस्टम मौजूद है, जिसमें 2.75 इंच के 6 फ्रंट-फायरिंग ड्राइवर्स शामिल हैं। मोटोरोला साउंडबार में एम्प्लिफायर के साथ-साथ Digital signal processor (DSP) भी मौजूद है। इसके अलावा, इसमें 3 इंच ड्राइवर्स के साथ 24 वॉट का दायां और बायां वायरलेस सेटेलाइट दिए गए हैं।
एन्हैंस्ड ऑडियो एक्सीपियंस के लिए, वायरलेस सबवूफर में 8 इंच बैस ड्राइवर्स दिए गए हैं जो कि 80 वॉट पावर प्रदान करते हैं। AmphisoundX Fully Wireless 200W 5.1 साउंडबार में कनेक्टिविटी विकल्प के लिए एचडीएमआई एआरसी और ऑप्टिकल ऑडियो पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा आपको ब्लूटूथ वी5.0 सपोर्ट के साथ-साथ यूएसबी पोर्ट भी प्राप्त होगा। इस साउंडबार में एक रिमोट भी शामिल है, जो कि उन हॉटकी के साथ आता है जो आपको दिए गए साउंड इफेक्ट में स्विच करने की इज़ाजत देता है।
Motorola AmphisoundX 100W Soundbar specifications
Motorola AmphisoundX 100W साउंडबार की बात करें, तो यह 2.25 इंच फ्रंट-फायरिंग ड्राइवर्स और 50 वॉट सबवूफर के साथ आता है जिसमें 6.5 इंच बैस ड्राइवर मौजूद है। इस साउंडबार में बिल्ट-इन डीपीएस इंज़न और एम्प्लिफायर फीचर है। स्लीक डिज़ाइन देने के लिए AmphisoundX 100W साउंडबार 60cm चेसिस के साथ आता है। इस मोटोरोला साउंडबार में एचडीएमआई एआरसी, ऑप्टिकल ऑडियो, ऑक्स इन और यूएसबी पोर्ट के साथ ब्लूटूथ वी5.0 कनेक्टिविटी शामिल है।
आपको बता दें, Flipkart ने जून में Motorola AmphisoundX 80W, AmphisoundX 150W और AmphisoundX 160W होम थिएटर सिस्टम भारत में लॉन्च किया था। ऑनलाइन मार्केट प्लेस में मोटोरोला ब्रांड के पास 160 वॉट, 120 वॉट और 70 वॉट साउंडबार भी मौजूद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।