Fast & Furious 9 (फास्ट एंड फ्यूरियस 9), जिसे कुछ देशों में F9 के नाम से रिलीज़ किया जा रहा है, ऑनलाइन लीक हो गई है। हॉलीवुड फिल्म (Hollywood Movie) को अलग-अलग क्वालिटी और 900MB से लेकर 2GB तक के फाइल साइज़ में लीक किया गया है। F9 टॉरेंट के रूप में टॉरेंट पोर्टल्स और कुछ पाइरेसी नेटवर्क्स पर उपलब्ध है। लोगों के कमेंट्स और स्क्रीनशॉट्स से पता चलता है कि इनमें से कुछ ऑरिजनल कॉपी हैं, लेकिन कुछ वायरस, मैलवेयर या एडवेयर से भरी है, जो आपके डिवाइस को खराब करने की क्षमता रखते हैं। जैसा कि आपको पता ही होगा, सिनेमा जगत का सबसे बड़ा नुक्सान पायरेसी से ही होता है और पायरेसी करना कानूनन अपराध भी है। Gadgets360 आपको इस तरह टॉरेंट या अन्य जरियों से फिल्मों की कॉपी डाउनलोड करने की सलाह नहीं देगा। अवैध फाइल शेयरिंग एक अपराध है।
Fast & Furious 9 की पहली वैध लीक को हाल ही में The Pirate Bay और Zooqle जैसी टॉरेंट साइट्स पर डाला गया था, जिसमें "CAM" लेबल के साथ यह सुझाव दिया गया था कि इसे सिनेमाघरों में एक वीडियो कैमरा के साथ फिल्माया गया है। F9 का पिछले हफ्ते चीन, रूस, कोरिया, हांगकांग और मिडल ईस्ट के कुछ हिस्सों में प्रीमियर हुआ था। कमेंट्स के अनुसार, पहला एडिशन ऑनलाइन गैंबलिंग और सट्टेबाजी वेबसाइट्स के विज्ञापनों से भरा है। इसके बाद से खबर लिखने तक इसके और भी कई एडिशन - Version 2.0, New या "V2" लेबल के साथ लिस्ट कर दिए गए थे। इनमें कुछ हार्डकोडेड हिंदी सबटाइटल्स के साथ आते हैं।
फास्ट एंड फ्यूरियस 9 के कास्ट और क्रू के साथ-साथ फिल्म के वितरक Universal Pictures के लिए अच्छी खबर यह है कि सभी अवैध Fast & Furious 9 कॉपी की क्वालिटी बेहद खराब हैं। लिस्टिंग्स में उपलब्ध स्क्रीनशॉट को देख कर Gadgets 360 बता सकता है कि वे बेहद अधिक शार्पनेस, डार्क कंट्रास्ट, क्रॉप्ड फ्रेम या डल कलर्स के साथ आती हैं। स्पॉइलर्स न देने के इरादे के चलते हम स्क्रीनशॉट साझा नहीं कर रहे हैं। यूज़र्स के कमेंट से पता चलता है कि इन कॉपी के ऑडियो में भी इको और मफल की समस्या है। हम आपको पायरेसी की सलाह तो नहीं देंगे, लेकिन यदि आप इस मूवी को देखने के इच्छुक हैं, तो आप इसे अपने नज़दीकी सिनेमाघर या भविष्य में OTT प्लेटफॉर्म के जरिए देख सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।