Daiwa ने भारत में दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्ट टीवी Daiwa 32 inch Smart TV और Daiwa 43 inch Smart TV लॉन्च किए हैं। ये स्मार्ट टीवी स्लिम बेजेल्स के साथ 32 इंच और 43 इंच डिस्प्ले ऑप्शन में आते हैं। इनमें क्वाड-कोर प्रोसेसर, कई साउंड मोड, आई-केयर मोड, एप्पल एयरप्ले सपोर्ट समेत काफी फीचर्स दिए गए हैं। यहां हम आपको Daiwa 32 inch और Daiwa 43 inch Smart TV के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Daiwa Smart TV Price
Daiwa 32 inch HD Ready TV मॉडल नंबर D32H1COC की कीमत
7,499 रुपये और Daiwa 43 inch Full HD TV मॉडल नंबर D43F1COC की कीमत 13,999 रुपये है। ये स्मार्ट टीवी बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। कंपनी इन स्मार्ट टीवी के साथ 1 साल की वारंटी प्रदान कर रही है।
Daiwa 32 inch, 43 inch Specifications
Daiwa के दोनों स्मार्ट टीवी में ऐज टू ऐज डिजाइन के साथ कॉर्नर में थिन बेजेल्स वाला डिजाइन दिया गया है। Daiwa 32 inch मॉडल में 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले दी गई है, जबकि Daiwa 43 inch मॉडल में 1920×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है। दोनों स्मार्ट टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट और 16.7 मिलियन कलर्स तक सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा आई-केयर मोड और 7 पिक्चर मोड भी मिलते हैं। 32 इंच और 43 इंच स्मार्ट टीवी दो बॉक्स स्पीकर के साथ आते हैं, जो 20W ऑडियो आउटपुट और 5 साउंड मोड का सपोर्ट करते हैं।
Daiwa स्मार्ट टीवी में 512MB RAM और 4GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ये दोनों ही टीवी क्वाड-कोर प्रोसेसर पर काम करते हैं। ये स्मार्ट टीवी प्राइम वीडियो, सोनी लिव, जी5 और यूट्यूब समेत कई ओटीटी प्लेटफार्म्स का सपोर्ट करते हैं। ये टीवी फोन और लैपटॉप समेत अन्य स्मार्ट डिवाइसेज से बिना रुकावट स्ट्रीमिंग के लिए मिराकास्ट और एप्पल एयरप्ले सपोर्ट प्रदान करते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में इन स्मार्ट टीवी में वाई-फाई,एवी, एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। खासतौर पर बच्चों के लिए इस्तेमाल के लिए पैरेंटल कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।