Samsung ने गुढ़ी पड़वा, उगादी और होली के खास मौके पर अपने प्रीमियम AI-पावर्ड Neo QLED 8K, Neo QLED 4K, OLED और Crystal 4K UHD टीवी पर आकर्षक फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा की है। कंपनी का यह फेस्टिव कैंपेन 5 मार्च से शुरू हो चुका है और 31 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें ग्राहकों को बड़े स्क्रीन वाले प्रीमियम टीवी खरीदने पर कई बेहतरीन डील्स मिलेंगी। Samsung का कहना है कि इसके एडवांस TV मॉडल्स न केवल शानदार पिक्चर क्वालिटी और इमर्सिव साउंड ऑफर करते हैं, बल्कि AI तकनीक की मदद से व्यूइंग एक्सपीरियंस को भी एक नए स्तर पर ले जाते हैं। इन ऑफर्स के तहत ग्राहकों को कैशबैक, नो-कॉस्ट EMI, फ्री साउंडबार और यहां तक कि एक फ्री TV पाने का मौका मिल रहा है।
Samsung का कहना है कि इस फेस्टिव ऑफर के तहत ग्राहक Samsung टीवी खरीदने पर 20% तक कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी चुनिंदा बैंक ऑफर्स के तहत जीरो डाउन पेमेंट और 30 महीने तक की लंबी EMI का ऑप्शन भी दे रही है। कुछ प्रीमियम मॉडल्स के साथ Samsung एक एडिशनल TV मुफ्त दे रही है, जिसकी कीमत 2,04,990 रुपये तक हो सकती है, जबकि कुछ चुनिंदा टीवी खरीदने पर ग्राहक को 90,990 रुपये तक का साउंडबार मुफ्त में मिलेगा।
इसके अलावा, किसी भी Samsung टीवी के साथ Samsung Soundbars पर 45% तक की छूट दी जा रही है। ये ऑफर्स Samsung.com, प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स और देशभर के चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर
उपलब्ध होंगे।
Samsung के ये डील्स और ऑफर्स Neo QLED 8K, Neo QLED 4K, OLED TV और Crystal 4K UHD TV रेंज में 55-इंच और उससे ज्यादा साइज के TV पर उपलब्ध हैं। इनकी अधिक जानकारी इस प्रकार है:
Neo QLED 8KSamsung की Neo QLED 8K रेंज में NQ8 AI Gen2 प्रोसेसर है, जो AI-पावर्ड व्यूइंग एक्सपीरिएंस को इनेबल करता है। 256 AI न्यूरल नेटवर्क के साथ, यह प्रोसेसर पिक्चर और साउंड क्वालिटी को ऑप्टिमाइज करने का दावा करता है, जो स्ट्रीमिंग, गेमिंग या लाइव स्पोर्ट्स देखने के लिए एक अच्छा 8K अनुभव प्रदान करता है। मोशन एक्सेलेरेटर टर्बो प्रो भी है, जो अच्छा गेमिंग एक्सपीरिएंस देने का दावा करता है।
Neo QLED 4KSamsung की Neo QLED 4K लाइनअप, NQ4 AI Gen2 प्रोसेसर पर चलती। यह किसी भी कंटेंट को 4K रिजॉल्यूशन में बढ़ाने का काम करती है। क्वांटम मैट्रिक्स तकनीक भी है, जो कंट्रास्ट को बेहतर बनाने का काम करती है, जबकि दुनिया का पहला पैनटोन वैलिडेटेड डिस्प्ले वास्तविक कलर एक्यूरेसी की गारंटी देता है। Dolby Atmos के साथ, TV रेंज एक इमर्सिव सिनेमाई अनुभव प्रदान करने का दावा करती है।
QLED TVसैमसंग के QLED टीवी 100% कलर वॉल्यूम देने के लिए क्वांटम डॉट तकनीक का यूज करते हैं, जिससे किसी भी ब्राइटनेस लेवल पर वाइब्रेंट सीन सुनिश्चित होते हैं। ये अल्ट्रा-स्लिम टीवी स्टाइल के साथ-साथ बेहतर परफॉर्मेंस का दावा करते हैं।
OLED TVसैमसंग का ग्लेयर-फ्री OLED TV रिफ्लेक्शन को खत्म करने का दावा करता है। इसमें NQ4 AI Gen2 प्रोसेसर है और OLED HDR Pro की इसमें बेहतर पिक्चर क्वालिटी देने का दावा करता है। मोशन एक्सेलेरेटर 144Hz के साथ, सैमसंग OLED टीवी अल्ट्रा-स्मूथ विजुअल देने का काम करता है।