Croma Fire TV Edition Smart LED TV रेंज लॉन्च, कीमत 17,999 रुपये से शुरू

Croma Fire TV Edition Smart LED TV रेंज के अन्य विकल्प की बात करें, तो इसमें 43 इंच Full-HD भी शामिल है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। 43 इंच के Ultra-HD की कीमत 34,999 रुपये है, 50 इंच के Ultra-HD की कीमत 46,499 रुपये है।

Croma Fire TV Edition Smart LED TV रेंज लॉन्च, कीमत 17,999 रुपये से शुरू

32 से 55 इंच तक के स्क्रीन टीवी साइज़ इस रेंज में मौजूद है

ख़ास बातें
  • Croma ने लॉन्च की नई फायर टीवी रेंज
  • Croma Fire TV Edition Smart LED TV में शामिल है कई स्क्रीन साइज़
  • क्रोमा फायर टीवी एडिशन स्मार्ट एलईडी टीवी में Alexa voice कमांड सपोर्ट मौ
विज्ञापन
Croma Fire TV Edition Smart LED TV को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। नई टेलीविज़न रेंज Croma के होम-ब्रांडेड प्रोडक्ट्स का हिस्सा है, जो कि खरीद के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों पर उपलब्ध है। यह टीवी स्मार्ट कनेक्टिविटी के लिए Fire TV OS पर काम करते हैं, जो कि सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग सर्विस के साथ-साथ टेलीविज़न्स के लिए अतिरिक्त ऐप्स व गेम का एक्सेस प्रदान करता है। नए टेलीविज़न्स विभिन्न साइज़ में आए हैं, जिसमें 32 इंच से लेकर 55 इंच तक के टीवी शामिल है, जिनका स्क्रीन रिजॉल्यूशन HD (1366x768 पिक्सल) से Ultra-HD (3840x2160 पिक्सल) तक जाता है, जो कि स्क्रीन साइज़ पर निर्भर करता है।
 

Croma Fire TV Edition Smart LED TV price and availability

नई Croma Fire TV Edition Smart LED TV रेंज विभिन्न स्क्रीन साइज़ व रिजॉल्यूशन के साथ आती है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में आपको 32 इंच का HD वेरिएंट प्राप्त होता है। इस रेंज के अन्य विकल्प की बात करें, तो इसमें 43 इंच Full-HD भी शामिल है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। 43 इंच के Ultra-HD की कीमत 34,999 रुपये है, 50 इंच के Ultra-HD की कीमत 46,499 रुपये है।

सभी टीवी मॉडल्स ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं। Amazon और Croma ऑनलाइन स्टोर टीवी को ऑनलाइन बेचेंगे, जबकि देशभर के 60 शहरों के क्रोमा स्टोर्स पर यह टीवी ऑफलाइन माध्यम के जरिए भी खरीद के लिए उपलब्ध है।
 

Croma Fire TV Edition Smart LED TV specifications and features

जहां साइज़ और रिजॉल्यूशन सभी वेरिएंट्स का अलग-अलग है, लेकिन क्रोमा फायर टीवी एडिशन रेंज में अधिकतर फीचर एक समान हैं जिसमें फायर टीवी एडिशन ब्रांडिंग भी शामिल है। यह फायर टीवी ओएस सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं। यह वही सॉफ्टवेयर है, जो कि Amazon के फायर टीवी स्टिक डिवाइस में देखा गया था।

सॉफ्टवेयर अमेज़ॅन की Prime Video स्ट्रीमिंग सर्विस और कॉन्टेंट पर फोकस करता है, लेकिन इनमें से अन्य स्ट्रीमिंग सर्विस का सपोर्ट भी मिलता है जिसमें Netflix, YouTube, Disney+ Hotstar, Zee5 और Apple TV शामिल हैं। इनके लिए हॉटकी भी दी गई हैं। इसके अलावा, इसमें Alexa voice कमांड के लिए रिमोट कंट्रोल सपोर्ट भी मौजूद है। वेरिएंट्स के आधार पर इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट्स और दो यूएसबी पोट्स के साथ अधिकतम 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट शामिल है।

Croma Fire TV Edition के Ultra-HD वेरिएंट में एचडीआर फोर्मेट सपोर्ट, जिसमें डॉल्बी विज़न और एचडीआर 10 के साथ-साथ डॉल्बी एटमॉस शामिल है। एचडी और फुर-एचडी वेरिएंट में एचडीआर सपोर्ट मौजूद नहीं है, लेकिन यह डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। इस रेंज के सभी टीवी में 20 वॉट का साउंड आउटपुट बिल्ट-इन बॉक्स स्पीकर के जरिए मौजूद है। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के डिजाइन में होगा बड़ा बदलाव! नई डमी यूनिट लीक
  2. 98 इंच बड़ी स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट वाले टीवी TCL ने किए लॉन्च, जानें कीमत
  3. Amazon Electronics Premier League सेल में मोबाइल, स्मार्ट TV पर मिल रहा 65% तक डिस्काउंट!
  4. Coca-Cola लगाएगी दुनिया की पहली हाईड्रोजन वेंडिंग मशीन, बिना बिजली कनेक्शन कहीं भी चलेगी
  5. iPhone 16e vs Google Pixel 9a: Google का लेटेस्ट फोन देता है iPhone 16e से ज्यादा वैल्यू फॉर मनी? जानें
  6. 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन की शिपमेंट्स 6 प्रतिशत बढ़ी, Samsung का पहला स्थान बरकरार
  7. KKR vs RCB Live: इस बार JioCinema नहीं, यहां दिखेगा IPL, पहला मैच कुछ ही देर में ऐसे देखें फ्री!
  8. ब्रह्मांड में होगा बड़ा विस्फोट! धरती तक दिखेगी चमक, 80 साल बाद होने जा रही घटना
  9. Motorola Razr 60 Ultra दिखेगा सबसे अलग, वुडन फिनिश में फोन का वीडियो लीक!
  10. Poco F7 सीरीज 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 27 मार्च को होगी लॉन्च, कलर, डिजाइन से उठा पर्दा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »