गर्मियों की शुरुआत हो गई है और ऐसे में AC की खरीदारी शुरू होने वाली है। Amazon पर स्मार्ट एसी पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
Photo Credit: Amazon
Panasonic 1.5 Ton 3 Star Wi-Fi Twin-Cool Inverter Split Air Conditioner: Panasonic 1.5 Ton 3 Star Wi-Fi Twin-Cool Inverter Split Air Conditioner की MRP 55,400 रुपये है, लेकिन 35 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 35,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं इस एसी को 1,719 रुपये प्रति माह की आसान EMI से खरीदा जा सकता है। Panasonic के इस एसी की क्षमता 1.5 टन है। एनर्जी सेविंग के लिए इसे 3 स्टार दिए गए हैं। इस वाई-फाई एसी में ट्विन कूल टेक्नोलॉजी है। यह स्प्लिट एसी शील्ड ब्लू एंटी कॉरिशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस एसी में PM 2.5 एयर प्यूरिफिकेशन मिलता है।
Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC: ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split एसी 43 प्रतिशत छूट के बाद 33,499 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इसकी एमआरपी 58,990 रुपये है। 1.5 टन की कैपेसिटी वाले इस एसी में 5 इन 1 कंवर्टिबल सिस्टम, एंटी वायरल और PM 2.5 फिल्टर और कॉपर कंडेशनर मिलता है। एनर्जी सेविंग के लिए इस एसी को 3 स्टार दिए गए हैं। यह एसी 1,600 रुपये प्रति माह EMI पर भी उपलब्ध है। एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो इस एसी की खरीद पर पुराना या मौजूदा एसी एक्सचेंज में देने पर 5,370 रुपये की बचत हो सकती है। बैंक ऑफर में HSBC Cashback कार्ड से पेमेंट पर 10 प्रतिशत (250 रुपये तक) बचत हो सकती है। बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के बाद प्रभावी कीमत 27,879 हो जाएगी।
AmazonBasics 1.5 Ton 3 Star Split AC: AmazonBasics 1.5 Ton 3 Star Split AC की एमआरपी 51,819 रुपये है, जो कि 35 प्रतिशत छूट के बाद 33,790 रुपये में लिस्ट किया गया है। एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो इस एसी की खरीद पर पुराना या मौजूदा एसी एक्सचेंज में देने पर 5,370 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले मॉडल की कंडीशन निर्भर करता है। AmazonBasics 1.5 Ton 3 Star Split AC में वाई-फाई स्मार्ट फीचर मिलते हैं, जिसमें Alexa/Google Assistant शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Amazon Great Republic Day Sale 2026 Live: शुरू हुई अमेजन सेल, यहां जानें सभी डील्स और ऑफर्स
Lava Blaze Duo 3 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
OnePlus 15R में लेटेस्ट OxygenOS अपडेट, आए बाईपास चार्जिंग जैसे कई धांसू फीचर्स