CES 2025 : टेक्नॉलजी के सबसे बड़े मेले कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2025 (CES 2025) का आगाज आज से हो गया है। अमेरिका के लास-वेगास में आयोजित हो रहे चार दिनों के इवेंट में दुनिया की प्रमुख टेक कंपनियां अपने लेटेस्ट इनोवेशंस के साथ पहुंची हैं। ऑडियो कैटिगरी में जानी-मानी कंपनी जेबीएल (JBL) ने CES 2025 में अपने Horizon मिनी-स्पीकर सीरीज और PartyBox पार्टी स्पीकर के लेटेस्ट वर्जनों को
अनवील किया है। कंपनी JBL Horizon 3 स्पीकर लाई है, जिसमें आकर्षक डिजाइन के साथ एक डिस्प्ले मिलता है। वहीं PartyBox सीरीज में PartyBox 520, PartyBox Encore 2 और PartyBox Encore Essential 2 मॉडलों को पेश किया गया है।
JBL Horizon 3 Main Features
JBL Horizon 3 की सबसे अहम खूबी है इसका डिजाइन। इसे इस तरह से ब्लेंड किया गया है कि लुक से यह पहली दफा ही पसंद आ जाएगा। इसमें एक एंबिएंट डिस्प्ले मौजूद है, जिसमें तारीख, टाइम और बाकी फंक्शनैलिटी दिखाई देती हैं। जेबीएल का सिग्नेचर साउंड इसमें दिया गया है। दावा है कि इसका साउंड पूरे रूम में एकजैसा सुनाई देगा। यह ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और ऑराकास्ट को सपोर्ट करता है। ऑराकास्ट का अर्थ मल्टी-स्पीकर कनेक्टिविटी से है यानी एकसाथ कई स्पीकरों को आपस में कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें कई मोड जैसे- ईक्यू, अलार्म सेटिंग, एफएम रेडियो आदि मिल जाते हैं
JBL PartyBox Party Speakers Main features
जेबीएल ने तीन पार्टी स्पीकर्स दिखाए हैं सीईएस 2025 में। इसमें सबसे टॉप पर है JBL PartyBox 520। यह 400W का साउंड आउटपुट डिलिवर करता है। कंपनी 100वॉट साउंड आउटपुट के साथ PartyBox Encore 2 और PartyBox Encore Essential 2 को लेकर आई है।
नई लाइनअप में जेबीएल प्रो साउंड टेक्नॉलजी इस्तेमाल हुई है। यह डायनैमिक बास और क्रिस्टल क्लीयर ट्रेबल ऑफर करती है। इसमें मौजूद एआई साउंड बूस्ट टेक्नॉलजी रियल टाइम में म्यूजिक सिग्नल को एनालाइज करके उसकी परफॉर्मेंस को बढ़ा देती है।
New JBL Speaker's Price
JBL Horizon 3 की कीमत 139.99 यूरो यानी करीब साढ़े 11 हजार रुपये है। मई 2025 से इनका रोलआउट शुरू होगा। JBL PartyBox 520 के दाम 799 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 68530 रुपये हैं। JBL PartyBox Encore को 399 डॉलर यानी करीब 34 हजार रुपये और JBL PartyBox Encore 2 को 299 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 25 हजार रुपये में लाया गया है। इन्हें जून 2025 से मार्केट में उतारा जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें