boAt ने भारत में boAt Rockerz Trinity वायरलेस इयरफोन को पेश किया है। ये एक नेकबैंड डिजाइन वाले इयरफोन हैं, जिसमें 150 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक मिलता हैं। यहां हम आपको boAt Rockerz Trinity के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।
boAt Rockerz ट्रिनिटी वायरलेस नेकबैंड इयरफोन की कीमत
boAt Rockerz ट्रिनिटी वायरलेस नेकबैंड इयरफोन की कीमत 1,499 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह Cosmic Black, Just Blue और Kutch White जैसे कई कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है। उपलब्धता की बात करें तो यह ई-कॉमर्स साइट
Flipkart, Amazon के साथ-साथ कंपनी की ऑफिशियल
वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
boAt Rockerz ट्रिनिटी वायरलेस नेकबैंड इयरफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
boAt Rockerz ट्रिनिटी वायरलेस नेकबैंड
इयरफोन में 10 मिमी ऑडियो ड्राइवर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है। यह ENx टेक्नोलॉजी के साथ भी आता है जो कि बिजी माहौल में भी साफ ऑडियो प्रदान करता है। Rockerz ट्रिनिटी में BEAST मोड नाम का लो लेटेंसी मोड दिया गया है जो कि यूजर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा। अन्य फीचर्स के लिए इसमें ड्यूल पेयरिंग, बटन कंट्रोल और IPX5 रेटिंग मिलती है।
नए वायरलेस नेकबैंड इयरफोन में क्रिस्टल बायोनिक साउंड एडवांस ऑडियो टेक्नोलॉजी दिया गया है। यह हैवी बेस पर क्लियर ऑडियो प्रदान करने का काम करता है। नए ईयरफोन का डिजाइन काफी लाइट और फ्लेक्सिबल है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 220mAh की बैटरी दी गई है। यह पोर्टेबल होने के बावजूद 150 घंटे तक के ऑडियो प्लेबैक प्रदान करता है। यह सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग (ASAP चार्ज टेक्नोलॉजी) के साथ 4 घंटे तक प्लेबैक प्रदान कर सकता है।