Blaupunkt की ओर से भारत में बड़े स्क्रीन साइज में नया 4K QLED LED TV लॉन्च किया गया है। Blaupunkt 75 inch 4K QLED LED TV में 60W स्पीकर्स हैं। टीवी के लिए कंपनी 50, 55, और 65 इंच साइज पहले ही लॉन्च कर चुकी है। उसी सीरीज में यह 75 इंच का टीवी जोड़ा गया है। टीवी के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पहले लॉन्च हुए तीन मॉडल्स के जैसे ही हैं। डिजाइन काफी मॉडर्न है और स्क्रीन बेजल लेस है। कंपनी ने इसे Airslim डिजाइन नाम दिया है। टीवी में एलॉय का स्टैंड दिया गया है।
Blaupunkt 75 inch 4K QLED LED TV price availability
Blaupunkt 75 inch 4K QLED LED TV की कीमत 84,999 रुपये है। टीवी की सेल 23 सितंबर से शुरू हो रही है। टीवी को Flipkart Big Billion Days sale के तहत
खरीदा जा सकता है।
Blaupunkt 75 inch 4K QLED LED TV specifications, features
कंपनी के इस लेटेस्ट लॉन्च हुए टीवी में 75 इंच का स्क्रीन साइज है और यह 4K रेजॉल्यूशन वाला टीवी है। टीवी में 550 निट्स की ब्राइटनेस है। यह MEMC टेक्नोलॉजी के साथ आता है और बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए इसमें Dolby Vision का सपोर्ट है। इसके अलावा, टीवी में HDR10+ और HLG फॉर्मेट्स का भी सपोर्ट मिलता है। हैंड्स फ्री एक्सपीरियंस के लिए टीवी में एक फार-फील्ड माइक्रोफोन दिया गया है जिसकी मदद से Google Assistant के माध्यम से टीवी को वायस कमांड्स दिए जा सकते हैं।
साउंड पर कंपनी ने खास ध्यान दिया है। इसमें 60W के स्पीकर्स हैं जो कि क्वाड स्पीकर सिस्टम बनाते हैं। साउंड क्वालिटी रिच बनाने के लिए कंपनी ने इसमें Dolby Audio, Dolby Atmos, DTS और CyberSound Gen 2 का सपोर्ट दिया है। इसमें MediaTek MT9602 (A53) प्रोसेसर है जो कि एक 1.5GHz क्लॉक स्पीड वाला क्वाड कोर प्रोसेसर है। टीवी में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इसमें Android TV 10 ओएस का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में WiFi, Bluetooth 5.0, तीन HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट और एक Ethernet पोर्ट दिया गया है।