Xiaomi ने अपना पहला मिनी एलईडी (Mini LED) गेमिंग मॉनिटर लॉन्च किया है। इसका नाम Mini LED Gaming Monitor G Pro 27i है, जिसमें 16:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 27-इंच QHD IPS पैनल मिलता है। नया गेमिंग मॉनिटर 1000 nits की पीक HDR ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। यह फैक्ट्री-कैलिब्रेटेड ΔE<2 रेटिंग के साथ आता है। कलर गैमट की बात करें, तो शाओमी का गेमिंग मॉनिटर 97% Adobe RGB, 99% DCI-P3 और 100% sRGB तक पहुंचता है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में इस मॉनिटर को Redmi Display G Pro 27 के नाम से चीन में लॉन्च किया गया था।
Xiaomi Mini LED Gaming Monitor G Pro 27i की ग्लोबल मार्केट में कीमत 329.99 डॉलर (करीब 27,700 रुपये) रखी गई है और इसे Amazon व Wallmart जैसे प्रमुख रिटेलर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Xiaomi Mini LED Gaming Monitor G Pro 27i में 16:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 27-इंच QHD (2560 x 1440 पिक्सल) IPS पैनल मिलता है। यह 180Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और 1ms (GtG) रिस्पॉन्स टाइम और AMD FreeSync सपोर्ट करता है। वहीं, कंपनी का दावा है कि डिस्प्ले फैक्ट्री-कैलिब्रेटेड ΔE<2 रेटिंग के साथ आता है और 97% Adobe RGB, 99% DCI-P3 के साथ 100% sRGB कलर गैमट सपोर्ट करता है।
गेमिंग मॉनिटर का डिस्प्ले 1152 लोकल डिमिंग जोन के साथ आता है, जो मॉनिटर को 1,000 निट्स की पीक HDR ब्राइटनेस और VESA DisplayHDR 1000 सर्टिफिकेशन प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।
Xiaomi Mini LED Gaming Monitor G Pro 27i मॉनिटर एक एडजस्टेबल स्टैंड के साथ आता है और एक्स्ट्रा फ्लेक्सिबिलिटी के लिए 75 x 75 mm VESA माउंट को सपोर्ट करता है। इसमें डिस्प्लेपोर्ट 1.4 पोर्ट और दो HDMI 2.0 पोर्ट मौजूद है।