Sony की प्लेस्टेशन 5 का Pro वर्जन लॉन्च करने की तैयारी
Sony की प्लेस्टेशन 5 का Pro वर्जन लॉन्च करने की तैयारी
मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में कंपनी के लिए इसकी बिक्री का 2.5 करोड़ यूनिट्स का टारगेट पूरा करना मुश्किल है। इसके प्रो वर्जन में हार्डवेयर में सुधार किए जा सकते हैं
इसका प्राइस PS5 के स्टैंडर्ड वेरिएंट से अधिक हो सकता है
ख़ास बातें
इसके प्रो वर्जन में हार्डवेयर में सुधार किए जा सकते हैं
प्लेस्टेशन 5 के लॉन्च के बाद से इसकी पांच करोड़ से अधिक यूनिट्स बिकी हैं
पिछले वर्ष के अंत में शॉपिंग सीजन के दौरान कंपनी की सेल्स कमजोर रही है
विज्ञापन
जापान की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Sony इस वर्ष PlayStation 5 का Pro वर्जन लॉन्च कर सकती है। इससे कंपनी को मौजूदा वर्ष की दूसरी छमाही में इसकी सेल्स बढ़ाने में आसानी हो सकती है। प्लेस्टेशन 5 के लॉन्च के बाद से इसकी पांच करोड़ से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट में मार्केट एनालिस्ट्स के हवाले से बताया गया है कि इस वर्ष Sony अपने PS5 को अपग्रेड कर सकती है। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में कंपनी के लिए इसकी बिक्री का 2.5 करोड़ यूनिट्स का टारगेट पूरा करना मुश्किल है। इसके प्रो वर्जन में हार्डवेयर में सुधार किए जा सकते हैं। इसका प्राइस भी PS5 के स्टैंडर्ड वेरिएंट से अधिक हो सकता है। कंपनी ने लगभग 11 वर्ष पहले PS4 के लॉन्च के तीन वर्ष बाद इसके प्रो वर्जन पेश किया था।
सोनी ने मार्च में समाप्त होने वाले फाइनेंशियल ईयर के लिए PS 5 के सेल्स के पूर्वानुमान को घटाकर 2.1 करोड़ यूनिट्स किया है। पिछले वर्ष के अंत में शॉपिंग सीजन के दौरान कंपनी की सेल्स कमजोर रही है। हाल ही में सोनी ने बताया था कि अगले फाइनेंशियल ईयर से प्लेस्टेशन की सेल्स में कुछ कमी हो सकती है और उसकी योजना कोई बड़े गेमिंग टाइटल लाने की नहीं है। पिछले वर्ष कंपनी ने कहा था कि वह अपने फाइनेंशियल बिजनेस को अलग करने पर विचार कर रही है। इसकी योजना अगले वर्ष Sony Financial Group को लिस्ट कराने और 20 प्रतिशत से कुछ कम हिस्सेदारी रखने की है।
पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही में सोनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10 प्रतिशत बढ़कर 3.08 अरब डॉलर का रहा। कंपनी के फाइनेंशियल, मूवीज और म्यूजिक बिजनेस का प्रदर्शन मजबूत रहा है। कुछ दशक पहले तक सोनी की पहचान एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर की थी। पिछले कुछ वर्षों में इसने मूवीज, म्यूजिक, गेम्स और चिप्स जैसे सेगमेंट्स में एक्सपैंशन किया है। कंपनी ने पिछली तिमाही में प्लेस्टेशन 5 की लगभग 82 लाख यूनिट्स बेची हैं। इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान अवधि में यह सेल्स लगभग 71 लाख यूनिट्स की थी। तीसरी तिमाही में प्लेस्टेशन नेटवर्क पर पर मंथली एक्टिव यूजर्स बढ़कर 12.3 करोड़ पर पहुंच गए। कंपनी ने बताया है कि उसने पिछले वर्ष अक्टूबर में लॉन्च की गई मार्वल की स्पाइडर मैन 2 की एक करोड़ से अधिक कॉपी बेची हैं। सोनी के Xperia 1 VI स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए Xperia 1 V की जगह लेगा।
Manas MitulManas Mitul को ईमेल करें
In his time as a journalist, Manas Mitul has written on a wide spectrum of beats including politics, culture and sports. He enjoys reading, walking around in museums ...और भी