Red Magic 6S Pro को ZTE के स्वामित्व वाले ब्रांड Nubia द्वारा लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन के तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया मॉडल मौजूदा RedMagic 6 Pro का अपग्रेड वर्ज़न है, जिसे मार्च महीने में Red Magic 6 के साथ लॉन्च किया गया था। रेड मैजिक 6एस प्रो फोन फ्लैगशिप स्तर के फीचर्स से लैस है, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर, 18 जीबी तक रैम और अधिकतम 512 जीबी तक स्टोरेज आदि शामिल है। इसके अलावा, फोन के बैक में दो टच सेंसर, कूलिंग सिस्टम और टच सैम्पलिंग रेट में भी अपग्रेड दिया गया है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जो हैं शाइनिंग ब्लैक, स्टार व्हाइट और ट्रांसपेरेंट एडिशन। फोन के ब्लैक पैनल में 8 जीबी और 12 जीबी रैम वेरिएंट आते हैं। वहीं व्हाइट कलर ऑप्शन में केवल 12 जीबी रैम वेरिएंट ही मिलता है। ट्रांसपेरेंट एडिशन की बात करें, तो इसमें आपको 18 जीबी तक वेरिएंट्स मिलते हैं।
Red Magic 6S Pro Price and Availability
Red Magic 6S Pro फोन के बेस 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की
कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,240 रुपये) है। जबकि इसके 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 4,399 (लगभग 49,797 रुपये) है। इसके अलावा फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,799 (लगभग 54,330 रुपये) है। फोन के ट्रांसपेरेंट एडिशन की बात करें, तो फोन के 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 50,946 रुपये) है। फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल भी है, जिसकी कीमत CNY 4,899 (लगभग 55,476 रुपये) है। फोन के 16 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 5,399 (लगभग 61,118 रुपये) है। वहीं, फोन के 18 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 6,399 (लगभग 72,438 रुपये) है। चीन में इन स्मार्टफोन की सेल 9 सितंबर से शुरू होगी।
Red Magic 6S Pro specifications
डुअल-सिम रेड मैजिक 6एस प्रो फोन Android 11 आधारित REDMAGIC OS 4.5 पर काम करता है इसमें 6.8 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz, 720Hz टच सैम्पलिंग रेट और 1000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो है। इसके अलावा यह SGS-certified (low smear/blue-light) सर्टिफाइड है। रेड मैजिक 6एस प्रो फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 18 जीबी तक LPDDR5 डुअल-चैनल रैम और 512 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए रेड मैजिक 6एस प्रो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ स्थित है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो रेडमी मैजिक 6एस फोन में 5जी, वाई-फाई 6ई, एनएफसी, GNSS (GPS, BeiDou, GLONASS), यूएसबी 3.0 टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। फोन में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप जैसे सेंसर मौजूद है। बता दें, फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिसमें आपको हार्ट रेट मॉनिटरिंग सपोर्ट मिलेगा।
इस फोन में 5,050 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 169.86 x 77.19 x 9.5mm और भार 215 ग्राम है।