हाल ही में अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य निनॉन्ग एरिंग (Ninong Ering) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर PUBG Mobile India के नए अवतार Battlegrounds Mobile India गेम को बैन करने की मांग की थी। यकिनन पबजी गेमर्स को एरिंग की मांग रास नहीं आई होगी, लेकिन गेमिंग ऑनलाइन स्ट्रीम करने वाले एक यूट्यूबर ने सारी हदे पार करते हुए न केवल निनॉन्ग एरिंग की मांग का विरोध किया बल्कि उन पर निजी नस्लीय टिप्पणी भी कर डाली। हालांकि, अब इस यूट्यूब के खिलाफ अरुणाचल प्रदेश सरकार ने केस दर्ज कर दिया है, जिसके बाद यूट्यूबर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग ली है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-
PTI की खबर के मुताबिक, प्रेम सिंह ''Paras Official'' नामक एक यूट्यूब चैनल चलाता है, जिस पर उसके 4.55 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। जैसे ही शनिवार को खबर आई कि अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य निनॉन्ग एरिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर Battlegrounds Mobile India गेम को बैन करने की मांग की है। वैसे ही रविवार को ऑनलाइन गेमिंग स्ट्रीमर ने निनॉन्ग एरिंग पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए उन्हें गैर-भारतीय बोल दिया और साथ ही उसने अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बता दिया।
डीजीपी आरपी उपाध्याय ने कहा, "पारस के खिलाफ नस्लीय घृणा का मामला दर्ज कर दिया गया है और ईटानगर में साइबर क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है।"
हालांकि, केस दर्ज होते ही यूट्यूबर को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने एक अन्य वीडियो पोस्ट कर माफी भी मांग ली।
गौरतलब है कि निनॉन्ग एरिंग ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र
लिखा और कहा था कि Battlegrounds Mobile India गेम मात्र एक भ्रम है और यह मामूली बदलावों के साथ आने वाला पुराना PUBG Mobile गेम ही है और गेम की बच्चों सहित लाखों भारतीय नागरिकों का यूज़र डेटा इकट्ठा करने और इसे विदेशी कंपनियों और चीनी सरकार के साथ साझा करने की चाल है। उन्होंने ट्विटर पर अपने तीन पन्नों के पत्र की तस्वीर भी पोस्ट की।