PUBG Mobile India भारत में Battlegrounds Mobile India के नाम से होगा रिलीज़!

कुछ दिनों पहले अचानक लोगों के फोन पर PUBG Mobile India के आधिकारिक YouTube चैनल द्वारा कई वीडियो अपलोड किए जाने के नोटिफिकेशन आएं और कुछ ही देर में इन्हें हटा दिया गया। माना जा रहा है कि ये सभी गेम के रिलीज़ के टीज़र्स थे।

PUBG Mobile India भारत में Battlegrounds Mobile India के नाम से होगा रिलीज़!

हाल ही में लीक हुआ था गेम का एक पोस्टर

ख़ास बातें
  • PUBG Mobile India जल्द रिलीज़ हो सकता है
  • कंपनी ने बदला आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट का यूज़रनेम
  • हाल ही में लीक हुआ था एक नया पोस्टर
विज्ञापन
PUBG Mobile India के जल्द भारत में लॉन्च होने की खबरों में तेज़ी आ रही है। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गेम को भारत में बदले हुए नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा और अब, Krafton ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का यूज़रनेम बदल कर इस बात की पुष्टि भी कर दी है। PUBG Mobile India के नाम से बनाए गए आधिकारिक Facebook अकाउंट का यूज़रनेम बदल कर @BattlegroundsMobileIN कर दिया गया है।  हालांकि अकाउंट का नाम अभी भी PUBG Mobile India ही दिखाई दे रहा है। हाल ही में एक गेमिंग मीडिया वेबसाइट ने गेम का आगामी पोस्टर भी लीक किया था।

PUBG Mobile India के आधिकारिक Facebook अकाउंट का यूज़रनेम बदल कर '@BattlegroundsMobileIN' कर दिया गया है। हालांकि अकाउंट का नाम अभी भी PUBG Mobile India ही दिखाई दे रहा है। पिछले साल नवंबर में गेम की घोषणा के साथ बनाए गए फेसबुक अकाउंट में पोस्ट की गई हर एक तस्वीर में Playerunknown's Battlegrounds India लिखा हुआ है। बता दें कि गेम के मूल PC और Console वर्ज़न का Playerunknown's Battlegrounds (PUBG) है, जिसकी सभी जिम्मेदारियां Krafton संभालती है और भारत में भी आगामी गेम की सभी जिम्मेदारियां Krafton ही संभालेगी। ऐसा भी हो सकता है कि यूज़रनेम में भले ही गेम का मूल नाम रखा गया है, लेकिन कंपनी इसे PUBG Mobile India के नाम से ही लॉन्च करे।  
 
u2hd5ja

Photo Credit: Instagram (@gemwire.gg)


हाल ही में गेमिंग की खबरों पर नज़र रखने वाली वेबसाइट GemWire ने गेम की आधिकारिक वेबसाइट के क्रिएटिव सोर्स में गेम का पोस्टर देखा था, जिसे उन्होंने अपनी रिपोर्ट में साझा भी किया था। पोस्टर में पैराशूट से कुछ प्लेयर्स नीचे उतरते नज़र आ रहे हैं और नीचे ज़मीन पर 'Battlegrounds Mobile India' और एक किनारे पर 'Coming Soon' लिखा दिखाई दे रहा है।

वेबसाइट ने इंटरनल सोर्स में एक प्रोमोशनल टीज़र वीडियो देखने का भी दावा किया था, जिसका नाम कोरियन से अनुवाद करने में 'India Recall Campaign Motion_v02.mp4' था। यह भी दावा किया गया है कि गेम की मूल कंपनी Krafton ने 7 अप्रैल को battlegroundsmobileindia.in डोमेन को रजिस्टर कराया था। डोमेन के रजिस्ट्रेशन की जानकारी के लिए हमने इस डोमेन को डोमेन रजिस्ट्रेशन और वेब होस्टिंग सर्विस Bigrock पर जांचा और पाया कि इसे 7 अप्रैल को बनाया गया था।

कुछ दिनों पहले अचानक लोगों के फोन पर PUBG Mobile India के आधिकारिक YouTube चैनल द्वारा कई वीडियो अपलोड किए जाने के नोटिफिकेशन आएं और कुछ ही देर में इन्हें हटा दिया गया। माना जा रहा है कि ये सभी गेम के रिलीज़ के टीज़र्स थे। ये सभी 6 सेकंड के टीज़र्स थे, जैसा कि नवंबर में रिलीज़ किए गए थे। एक साथ इतनी खबरों के आने से यह बात तो स्पष्ट हो गई है कि Krafton कहीं न कहीं इस गेम को भारत लाने में कामयाब हो रही है। इतनी हलचल से प्रतीत होता है कि शायद हमें Battlegrounds Mobile India जल्द देखने को मिले। आने वाले समय में कई आधिकारिक घोषणाएं होने का भी अंदेशा है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. लॉन्‍च से पहले देखें Infinix GT 20 Pro की पूरी ‘कुंडली’, 12GB रैम, 108MP कैमरे के साथ होगा लॉन्‍च!
  2. Apple iPhone की बिक्री में चीन में आई 19 प्रतिशत की गिरावट, जानें कारण
  3. अंतरिक्ष में चीन की बत्ती गुल! स्‍पेस स्‍टेशन से टकराया मलबा, पावर सप्‍लाई पर असर
  4. Vivo X100s की रियल लाइफ इमेज लीक, iPhone 15 Pro जैसा दिखा फोन!
  5. Oppo A3 के स्पेसिफिकेशंस, फोटो लीक, जल्द देगा दस्तक
  6. Oppo A60 4G होगा 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 45W चार्जिंग वाला सस्ता फोन! रेंडर्स लीक
  7. Apple की बढ़ी मुश्किल, चीन में iPhone की सेल्स 19 प्रतिशत घटी
  8. WhatsApp पर बिना इंटरनेट के शेयर कर सकेंगे बड़ी फाइल्स, जानें क्या है 'नियरबाय फाइल-शेयरिंग'?
  9. 323 Km की रेंज वाली नई Ultraviolette F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  10. टेस्ला को बड़ा झटका, प्रॉफिट 50 प्रतिशत से ज्यादा घटा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »