PUBG Mobile Club Open 2021 अपने तीसरे स्टेज पर है और, जो कि Regional Group Stage है। यह स्टेज 16 फरवरी से शुरू हो चुकी है और 21 फरवरी तक चलेगी। PMCO 2021 में कुल 27 रीजन्स ने भाग लिया था, जिनकी 500 से ज्यादा टीम्स ने टूर्नामेंट खेलना शुरू किया था और अब क्वालिफायर्स के खत्म होने के बाद चुनिंदा टीम्स बची हुई हैं। अब डेवलपर्स के नए ट्वीट के अनुसार इन टीम्स में से भी चार टीम्स को चीटिंग करने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर निकाल दिया गया है।
PUBG Mobile Esports (@EsportsPUBGM) ने
ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि PUBG Mobile Club Open 2021 (PMCO 2021) टूर्नामेंट से 4 टीम्स को बाहर निकाल दिया गया है। इन टीम्स के प्लेयर्स पर थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर्स इस्तेमाल करने का इल्ज़ाम है। हालांकि ये किस प्रकार की स्क्रिप्ट्स थी, इसे लेकर डेवलपर्स ने कोई जानकारी नहीं दी है। प्लेयर्स को तो बैन किया ही गया है, साथ ही उनकी टीम्स को भी टूर्नामेंट्स से बाहर निकाल दिया गया है।
पबजी मोबाइल टूर्नामेंट्स को लेकर काफी गंभीर होता है, इसलिए पूरे टूर्नामेंट को सख्ती से मॉनिटर किया जाता है। डेवलपर्स की कई टीम्स खेलने वाली टीम्स पर नज़र बनाए रखते हैं और एंटी-चीट सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जाता है।
PMCO 2021 से बाहर निकाले जाने वाली चार टीम्स के नाम DarkKnock, TeamMvrk, Kurd Man और FLBV है। ये चारों क्रमश: यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और टर्की की टीम्स हैं। उसी ट्वीट में आगे लिखते हुए PUBG Mobile ने साफ कर दिया है कि इन चारों टीम्स को किसी भी नई टीम से रिप्लेस नहीं किया जाएगा और PMCO पहले जैसे चलता रहेगा। डेवलपर्स का कहना है कि वे अपने टूल्स को और बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं, जिससे टूर्नामेंट ईमानदारी से खेला जाए।
बता दें कि PCMO फिलहाल
ग्रुप स्टेज पर खेला जा रहा है, जिसमें 1.6 मिलियन डॉलर यानी लगभग 11.6 करोड़ रुपये का प्राइस पूल रखा गया है। इतना ही नहीं, PUBG Mobile के इस साल के ईस्पोर्ट्स रोडमैप में कुल प्राइस पूल 14 मिलियन डॉलर यानी लगभग 101 करोड़ रुपये रखा गया है।
PMCO के फाइनल्स 24 फरवरी से 28 फरवरी के बीच खेले जाएंगे। भारत की किसी भी ई-स्पोर्ट्स टीम ने इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है, क्योंकि गेम को देश में बैन किया गया है। इससे पहले के कई टूर्नामेंट्स में कई भारतीय पबजी मोबाइल टीम्स अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं।