साउथ कोरिया की वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी Krafton ने भारत में अपने नए गेम को लॉन्च करने की घोषणा की है। Krafton इससे पहले पॉपुलर गेम PUBG और Battlegrounds Mobile India (BGMI) भी लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी भारत में अपना एक और गेम लेकर आ रही है जिसका नाम Road to Valor: Empires रखा गया है। कंपनी इस गेम को काफी समय से टीज करती आ रही थी। अब आखिरकार इसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन भी कंपनी ने शुरू कर दिए हैं। Krafton India ने इसके प्री-रजिस्ट्रेशन की घोषणा कर दी है।
Krafton India के सीईओ सीन सोन (Sean Sohn) ने भारत में कंपनी के नए वीडियो गेम Road to Valor: Empires का टीजर शेयर किया है।
Linkedin पर टीजर जारी करते हुए सीन ने इसके प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू होने की भी घोषणा कर दी है। सीन के
लिंक्डइन अकाउंट पर इसका टीजर और प्री-रजिस्ट्रेशन अनाउंसमेंट भी देखा जा सकता है। Krafton इससे पहले भारत में PUBG और Battlegrounds Mobile India (BGMI) भी पेश कर चुकी है जो काफी पॉपुलर गेम रहे हैं। Road to Valor: Empires को Dreamotion ने डेवलप किया है। Dreamotion साउथ कोरिया का ही एक गेम डेवलपमेंट स्टूडिया है जिसे Krafton ने 2021 में अपने अधीन कर लिया था।
Krafton India भारत में अपने नए गेम लॉन्च के साथ एक और दांव खेलने जा रही है। Road to Valor: Empires एक रीयल टाइम प्लेयर बनाम प्लेयर गेम होने वाला है जो कि हिंदी के अलावा देश की अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध करवाए जाने की खबर आ रही है। जैसा कि टीजर में देखा जा सकता है, इसमें प्लेयर को चुनने के लिए कई किरदारों का विकल्प भी दिया जाएगा। इनमें Athena, Odin, Medusa, Manticore, Achilles और Valkyries आदि शामिल हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल कंपनी के पॉपुलर गेम बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया
BGMI को भारत में गूगल प्लेट स्टोर और एप्पल स्टोर से हटा दिया गया था। इससे भी पहले 2020 में कंपनी के पॉपुलर गेम PUBG Mobile को भारत सरकार की ओर से बैन कर दिया गया था। इस गेम पर IT Act के सेक्शन 69A के तहत बैन लगाया गया था। इसके साथ सरकार की ओर से चीन से संबंध रखने वाली कई और ऐप्स को भी बैन कर दिया गया था।