भारत की सबसे पॉपुलर गेमिंग ऐप में से एक Dream11 ने दक्षिणी भारत के राज्य कर्नाटक में ऑपरेशन बंद कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके संस्थापकों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी। इसमें दावा किया गया था कि यह एक नए स्टेट गैम्बलिंग लॉ का उल्लंघन है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार शनिवार को भारत की टेक कैपिटल बेंगलुरु, कर्नाटक में एक 42 वर्षीय कैब ड्राइवर की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। इस व्यक्ति ने जानकारी दी थी कि राज्य में सट्टेबाजी से जुड़े ऑनलाइन गेम पर बैन के बाद भी Dream11 को चालू पाया गया।
Dream11 ने रविवार को एक बयान में कहा, "अपने यूजर्स की चिंताओं को दूर करने के लिए हमने कर्नाटक में ऑपरेशन को सस्पेंड करने का फैसला किया है। यह फैसला हमारे अधिकारों और कानून के तहत आता है।" Dream11 कई अलग अलग खेलों के लिए एक फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म मुहैया करवाता है। यह पिछले साल भारत का पहला गेमिंग स्टार्टअप बन गया, जिसकी कीमत 1 बिलियन डॉलर (लगभग 7,535 करोड़ रुपये) से अधिक है। फैंटेसी गेमिंग और गैम्बलिंग दोनों एक जैसे होने के कारण इसे पिछले कुछ समय से कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।
कर्नाटक राज्य में पिछले हफ्ते एक कानून लागू किया गया है। यह सट्टेबाजी और दांव लगाने वाले ऑनलाइन गेम पर बैन लगाता है। साथ ही यह इस तरह के किसी भी कार्य पर बैन लगाता है जो पैसे को जोखिम में डाले, अथवा किसी गेम या स्किल, जिसका रिजल्ट पता ही न हो, को भी बैन करता है।
Dream11 के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि कंपनी जांच कर रही है कि हम कानूनन तौर पर इसके लिए क्या उपाय कर सकते हैं। कंपनी ने कहा, "हम एक जिम्मेदार, कानून का पालन करने वाली कंपनी हैं और हम किसी भी अथॉरिटी को अपना पूरा सहयोग देंगे।"