Battlegrounds Mobile India का फर्स्ट इंप्रेशन: तो ऐसा है नया देशी PUBG Mobile

आइए जानते हैं कि Battlegrounds Mobile India का यह अर्ली एक्सेस बिल्ड (Beta) खेलने में कैसा है और पबजी मोबाइल की तुलना में इसमें कितने अंतर और समानताएं हैं।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 18 जून 2021 12:15 IST
ख़ास बातें
  • Battlegrounds Mobile India को गुरुवार को सीमित लोगों के लिए खोला गया था
  • इस Beta वर्ज़न को हमने खेला है और यहां हमनें अपना फर्स्ट इंप्रेशन दिया है
  • नया गेम मामूली बदलावों के साथ PUBG Mobile के समान है

Battlegrounds Mobile India का Open Beta प्रोग्राम 17 जून को खोला गया था

Battlegrounds Mobile India अर्ली एक्सेस गुरुवार को लाइव हो गया था, गेम को Google Play के जरिए Beta वर्ज़न में उपलब्ध कराया गया है। हम भी उन चुनिंदा भाग्यशाली लोगों में से एक रहे, जिन्हें यह अर्ली एक्सेस मिला, क्योंकि प्रोग्राम शुरू होने के कुछ ही समय में यह फुल हो गया था। हमें गेम को खेल कर देखा और यह स्पष्ट हो गया है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया मामूली बदलावों के साथ PUBG Mobile ही है। कुछ लीक्स का कहना था कि गेम को 18 जून को रिलीज़ किया जाएगा, लेकिन अब ऐसा मुश्किल लगता है। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि KRAFTON Battlegrounds Mobile India के इस Beta स्टेज को कितने समय तक चलाएगा। आइए जानते हैं कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का यह अर्ली एक्सेस बिल्ड खेलने में कैसा है और पबजी मोबाइल की तुलना में इसमें कितने अंतर और समानताएं हैं।

यदि आप PUBG Mobile फैन हैं, तो जब आप अपने Android डिवाइस पर बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया खोलेंगे, तो आपकी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी। अपने पिछले पबजी मोबाइल अकाउंट के साथ लॉग इन करने या अकाउंट बनाने के बाद, आपको पबजी मोबाइल के समान होम स्क्रीन और बैकग्राउंड म्यूजिक मिलेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने इन-गेम डेटा को पबजी मोबाइल से ट्रांस्फर भी कर सकते हैं। गेम आपसे यह भी पूछेगा कि क्या प्लेयर 18 वर्ष से अधिक है और क्या वह भारत में है, हालांकि, इस स्टेज पर आप बिना किसी वेरिफिकेशन की आवश्यकता के 'Yes' के साथ इसका उत्तर दे सकते हैं।
 

होम स्क्रीन पर आते ही हमने तुरंत Erangel मैप खोला और हमें एक सेफ गेमिंग को लेकर एक मैसेज देखने को मिला। इस मैसेज में बताया गया है कि Battlegrounds Mobile India केवल एक सिम्युलेशन है और इसका वास्तविक जीवन से कोई संबंध नहीं है। इसके अलावा इसमें लंबे समय तक गेम खेलने से बचने की बात भी कही गई है। यह मैसेज आपके हर एक गेम के शुरू होने से पहले दिखाई देगा। शायद यह प्लेयर को चिढ़ा भी सकता है, लेकिन सेफ गेमिंग और प्लेयर्स को लंबे समय तक गेम खेलने से रोखने के प्रयास के लिहाज से यह जरूरी भी है। अब, क्योंकि यह बीटा वर्ज़न सीमित लोगों के लिए खुला था, तो हमें मैच में भरपूर बॉट्स मिलें। यह PUBG Mobile के शुरुआती दिनों जैसा था।

Battlegrounds Mobile India में Erangel मैप PUBG Mobile के समान ही है, आपको एक समान कंट्रोल्स मिलते हैं और साथ ही परिचित हथियार व उपकरण भी। इस गेम का भारत के लिए एक्सक्लूसिव होने का एक फायदा यह है कि हमें गेम खेलने के दौरान किसी प्रकार का लैग, फ्रेम ड्रॉप या पिंग इश्यू झेलने को नहीं मिला। हालांकि, एक ही सर्वर पर वास्तविक प्लेयर्स के आने से अनुभव थोड़ा बदल सकता है।
 

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया पबजी मोबाइल के समान मैप, समान हथियार और गेमप्ले मैकेनिक्स लेकर आता है, सिवाय इसके कि इसे भारतीय प्लेयर्स के लिए डेवलप किया गया है। इसमें कुछ मामूली बदलाव मिलते हैं। अब ब्लड इफेक्ट को लाल से हरा कर दिया गया है। ऊपर बायीं ओर जहां यह 'Alive' प्लेयर्स की संख्या और आपके द्वारा 'Killed' किए गए प्लेयर्स की संख्या दिखाता है, अब 'Alive' और 'Finished' दिखाता है, शायद हिंसा और सुरक्षा को लेकर उठाया एक और कदम। आप बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में अपने सर्वर को खुद से नहीं चुन सकते, क्योंकि इस विकल्प को बंद कर दिया गया है। यह विकल्प भविष्य में उपलब्ध होगा या नहीं यह स्पष्ट नहीं है।
Advertisement

Battlegrounds Mobile India को हमने OnePlus 7 Pro में टेस्ट किया, जिसमें गेम ने कुल 6.06GB स्टोरेज लिया और यह वर्ज़न 1.4.0 पर था। इसने हमसे केवल फोन के स्टोरेज की परमीशन मांगी और यदि आप इन-गेम चैट का उपयोग करते हैं तो यह आपसे माइक्रोफोन की अनुमति भी मांगेगा। अभी तक KRAFTON ने गेम के रिलीज की तारीख साझा नहीं की है और यह स्पष्ट नहीं है कि यह ओपन बीटा में कब तक रहेगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple का iPhone 16 लगातार दूसरी तिमाही में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple का iPhone 16 लगातार दूसरी तिमाही में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन
  2. Flipkart Big Billion Days Sale में Nothing Phone 3 को आधे से कम प्राइस में खरीदने का मौका
  3. Flipkart Big Billion Days 2025: Nothing ने Phone (3), Phone 3a Pro, CMF Phone 2 Pro और Nothing Ear पर की छूट की पेशकश
  4. Flipkart Big Billion Days Sale: Realme GT 7T, Realme 15, Realme P4 Pro और कई मॉडल्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  5. Vivo Y31 5G, Y31 Pro 5G भारत में 6500mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  6. Realme P3 Lite 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, फीचर्स
  7. Oppo F31 Pro+ 5G, F31 Pro 5G, F31 5G भारत में 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. JioFind, JioFind Pro 4G GPS ट्रैकर लॉन्च, कार में लगाकर रियल टाइम ट्रैकिंग, आवाज सुनने की मिलेगी सुविधा, जानें
  9. Xiaomi 17, 17 Pro और 17 Pro Max होंगे इस साल सितंबर में लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. Xiaomi ने पेश किया नया Mijia Electric Heater 2, कमरें में बढ़ा देगा 16°C तक तापमान
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.