AOC ने Agon 6 Pro सीरीज के लेटेस्ट गेमिंग मॉनिटर मॉडल “AG276QKD” को लॉन्च किया है। मॉनिटर 26.5-इंच साइज में आता है और इसमें QD-OLED डिस्प्ले पैनल मिलता है, जिसमें कंपनी का दावा है कि Quantum Dot और OLED टेक्नोलॉजी का मिश्रण है। इस 2K गेमिंग मॉनिटर में 480Hz तक का रिफ्रेश रेट और अल्ट्रा-स्मूथ गेमप्ले के लिए 0.03 मिलीसेकंड का GTG रेस्पॉन्स टाइम मिलता है। कंपनी का कहना है कि AOC Agon 6 Pro सीरीज का लेटेस्ट मॉडल HDR के साथ 1300 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है और DCI-P3 कलर गैमट का 99% कवरेज देता है।
AOC Agon 6 Pro सीरीज के AG276QKD मॉडल को चीन में लॉन्च किया गया है। देश में इसकी कीमत 5,999 युआन (करीब 70,000 रुपये) रखी गई है। गिज्मोटाइना के
अनुसार, इसे JD.com पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो AOC Agon 6 Pro AG276QKD में 26.5-इंच 2K (2560×1440 पिक्सल) QD-OLED (क्वांटम डॉट और OLED का मिश्रण) डिस्प्ले मिलता है। कंपनी का कहना है कि मॉनिटर 1,500,000:1 का कंट्रास्ट रेशियो, 1300 nits का पीक ब्राइटनेस लेवल, 480Hz तक रिफ्रेश रेट और 0.03 मिलीसेकंड का GTG रेस्पॉन्स टाइम सपोर्ट करता है। इसमें HDR True Black 400 सपोर्ट भी मिलता है।
AOC गेमिंग मॉनिटर का डिस्प्ले 99% DCI-P3 कलर गैमट और Adobe RGB का 98% कवरेज देता है। यह VESA सर्टिफाइड डिस्प्ले है। लो-ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री एक्सपीरिएंस के लिए यह TUV Rheinland द्वारा सर्टिफाइड है। बेहतर मोशन क्लैरिटी के लिए इसे ClearMR Tier सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है। गेमिंग के लिए इसमें कलर एनहांसर फीचर भी है। यह डार्क सीन को ब्राइट करने की क्षमता रखता है और इसमें एक ब्राइट अलाइनमेंट इंजन भी है, जो रियल-टाइम में कलर को एडजस्ट करता है।
मॉनिटर में 5W स्टीरियो स्पीकर्स और बिल्ट-इन Light FX RGB लाइटिंग सिस्टम भी मिलता है। मॉनिटर दो HDMI 2.0 पोर्ट, दो DP 1.4 पोर्ट, दो USB 3.2 Gen1 पोर्ट, एक USB अपस्ट्रीम और एक ऑडियो आउटपुट के साथ आता है। इसे कई पोजीशन में एडजस्ट किया जा सकता है। यह VESA 100x100mm वॉल माउंटिंग भी सपोर्ट करता है।