PlayStation Plus मेंबरशिप पर सीमित समय के लिए 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। ऑफर नए सब्सक्राइबर्स और उन अकाउंट्स के लिए है, जिनकी वैलिडिटी खत्म हो गई है और उन्हें रिन्यू किया जा रहा है। PlayStation Plus की मेंबरशिप सिर्फ PlayStation 4 और PlayStation 5 यूजर्स के लिए है। PlayStation Plus में 24 गेम मिलते हैं, जिसमें हर महीने दो गेम रिलीज होते हैं। इन्हें आप बिना अतिरिक्त भुगतान के अकाउंट एक्टिव रहने तक खेल सकते हैं। इसके साथ ही PlayStation स्टोर पर डिस्काउंट और गेम सेव करने के लिए 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज मिलता है।
PlayStation
इंडिया स्टोर पर Sony ने PlayStation Plus सब्सक्रिप्शन को 1499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया है। यह सालाना मेंबरशिप के प्राइस हैं, जिसके लिए आमतौर पर 2999 रुपये देने होते हैं। यह ऑफर सिर्फ 19 दिसंबर तक ही लाइव है। सालाना PlayStation Plus का डिस्काउंट सिर्फ नए सब्सक्राइबर्स के लिए और उनके लिए है, जिनकी मेंबरशिप खत्म हो गई है। इस डिस्काउंट को सबसे पहले एक
Reddit यूजर ने देखा।
एक बार जब आप PlayStation Plus प्लान को 50 फीसदी डिस्काउंट पर लेते हैं, तो अगली फीस ऑटोमैटिकली चार्ज कर ली जाएगी। हालांकि अगली बार का सब्सक्रिप्शन 2999 रुपये पर ही मिलेगा। PlayStation Plus का सब्सक्रिप्शन 499 प्रति माह के शुल्क पर भी उपलब्ध है। तीन महीने का प्लान भी है, जिसके लिए 1,199 रुपये देने होंगे। 50 प्रतिशत की छूट सिर्फ सालाना प्लान पर लागू है और ऑफर कुछ दिनों के लिए लाइव है।
इसके अलावा, दिसंबर महीने के लिए PlayStation Plus के फ्री गेम्स की भी घोषणा की गई है, जिससे
PlayStation 5 और
PlayStation 4 गेमर्स के लिए तीन टाइटल लाए जाएंगे। PlayStation Plus सब्सक्राइबर्स गॉडफॉल: चैलेंजर एडिशन, मॉर्टल शेल और लेगो डीसी सुपर-विलेन्स को खेल सकते हैं।
PlayStation Plus के दिसंबर गेम्स के साथ ही PS4 and PS5 प्लेयर्स के पास PlayStation VR टाइटल्स जैसे- द वॉकिंग डेड: सेंट्स एंड सिनर्स, द पर्सिस्टेंस और अनटिल यू फॉल का एक्सेस भी है। यह गेम 3 जनवरी तक खेले जा सकते हैं।