बच्चों को लगने वाला गेमिंग का चस्का कई बार माता-पिता के लिए मूसीबत लेकर आता है, जिसका लेटेस्ट उदाहरण चीन से आया है। आपने पहले भी कई बार सुना होगा कि भारत सहित दुनिया के किसी न किसी कोने में किसी बच्चे ने PUBG Mobile या किसी अन्य गेम पर लाखों रुपये गवां दिए। चीन में भी एक 13 वर्षीय लड़की ने मात्र चार महीने में अपनी मां के अकाउंट से करीब 52 लाख रुपये ऑनलाइन गेमिंग में लुटा दिए।
हांगकांग-बेस्ड समाचार पत्र साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की
रिपोर्ट के अनुसार, चीन में ऑनलाइन गेमिंग की लत की शिकार एक 13 वर्षीय लड़की ने चार महीने में गेम्स पर अपनी मां के अकाउंट से 449,500 युआन (करीब 52 लाख रुपये) खर्च कर डाले। अनाम लड़की मध्य चीन के हेनान प्रांत में रहती है और सेकंडरी स्कूल की छात्रा है। लड़की को मोबाइल पर गेम्स खेलने की लत थी और इसी के चलते उनसे अपनी मां के अकाउंट से पैसे चोरी करने का सिलसिला जारी किया।
रिपोर्ट कहती है कि लड़की की मां, वांग (मां का उपनाम) को चोरी का पता तब चला जब एक शिक्षिका ने छात्रा की मां को बताया कि उसे शक है कि छात्रा स्कूल में अपने फोन पर काफी समय बिताती है और उसे ऑनलाइन पे-टू-प्ले गेम की लत हो गई है।
एक अन्य पब्लिकेशन का हवाला देते हुए रिपोर्ट बताती है कि जब वांग ने अपना बैंक बैलेंस चेक किया, तो उसे उसके अकाउंट में केवल 0.5 युआन (करीब 5 रुपये) मिले। इसी पब्लिकेशन ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें, वांग अपना बैंक स्टेटमेंट दिखा रही थी, जिसमें उनकी बेटी द्वारा ऑनलाइन गेम के लिए पेमेंट किए गए एक-एक लेनदेन की डिटेल्स मौजूद थी।
लड़की से माता-पिता द्वारा पूछे जाने पर पता चला कि उसने गेम्स को खरीदने के लिए 120,000 युआन (करीब 13.87 लाख रुपये), इन-गेम खरीदारी के लिए 210,000 युआन (करीब 24.27 लाख रुपये) और अपने कम से कम 10 सहपाठियों के लिए गेम्स खरीदने के लिए 100,000 युआन (करीब 11.56 लाख रुपये) खर्च किए थे।