ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) शुक्रवार, 30 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और जाहिर है सभी मल्टीप्लेक्स ने मूवी की एडवांस बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। पिछले कुछ समय से सुस्त पड़ी दिखाई दे रहे मूवी फैंस ने Brahmastra पर जमकर प्यार बरसाया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि विक्रम वेधा को भी इसी तरह का रिस्पॉन्स मिलेगा। हालांकि, एडवांस बुकिंग से पता चलता है कि मूवी का पहला दिन थोड़ा डाउन रह सकता है।
Bollywood Hungama के
अनुसार, इस साल रिलीज हुई हिंदी फिल्मों की एडवांस बुकिंग की तुलना में भी फिल्म ‘Vikram Vedha' काफी पीछे है। विक्रम वेधा की एडवांस बुकिंग पिछले हफ्ते के अंत में शुरू हुई थी। रिपोर्ट बताती है कि गुरुवार की सुबह तक, ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ने तीन बड़े मल्टीप्लेक्स चेन - PVR, Inox और Cinepolis में लगभग 30,000 टिकट बेचें।
और इसके साथ हिंदी में डब होकर रिलीज हो रही फिल्म ‘PS 1' की टिकटों की कीमत पहले दिन से ही सौ रुपये कर दिए जाने का भी इस पर काफी असर हो सकता है। इस बीच फिल्म ‘विक्रम वेधा' की एक खास स्क्रीनिंग मुंबई में सोमवार की रात हुई जिसमें मौजूद इंडस्ट्री के दिग्गजों ने फिल्म की काफी तारीफ की हैं।
गैर-राष्ट्रीय चेन में भी टिकट की बिक्री ठीक-ठाक रही, लेकिन ये आंकड़ा केवल गुरुवार सुबह तक का था। शुक्रवार को भी दर्शक इस फिल्म के टिकट खरीदेंगे, तो कमाई और बढ़ेगी। रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में विक्रम वेधा ने लगभग 70,000 टिकट बेचे, जिसके हिसाब से फिल्म की करीब 1.50 करोड़ रुपये की कमाई पहले ही हो चुकी है। इससे शुरुआती दिन के लिए 3.50 से 4.50 करोड़ की कमाई का अंदाजा लगाया सकता है।
फिल्म ‘विक्रम वेधा' करीब 170 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। इस फिल्म को इसके मूल तमिल वर्जन के निर्देशकों पुष्कर और गायत्री ने ही हिंदी में भी निर्देशित किया है। मूल फिल्म में विजय सेतुपति ने वेधा का किरदार निभाया था, जो इस फिल्म में ऋतिक रोशन निभा रहे हैं।