सलमान खान का शो Bigg Boss 16 अपने दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। शो अपने सीजन में तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। वहीं शो में अर्चना गौतम सबसे लड़ती- भिड़ती दिखाई दे रही हैं। इन दिनों प्रियंका और अर्चना के बीच कभी दोस्ती तो कभी दुश्मनी नजर आ रही है। सभी कंटेस्टेंट शो में बने रहना चाहते हैं। जिसके लिए वो बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क को जीतने की हर मुमकिन कोशिश में लग हुए हैं। अब हाल ही के शो का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है। जिसमें दिखाया गया है की आने वाले एपिसोड में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी बिग बॉस के घर पहुंचने वाले हैं।
बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में अभिनेत्री कियारा आडवाणी और विक्की कौशल सलमान खान के
शो बिग बॉस 16 के सेट पर आने वाले हैं। विक्की और कियारा अपनी आगामी
फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम' के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के सेट पर नजर आएंगे। जहां वो फिल्म के प्रमोशन के साथ ही सलमान खान के साथ मस्ती करते भी दिखाई देंगे।
शो के रिलीज वीडियो में दिखाया गया है की विक्की कौशल और कियारा आडवाणी बिग बॉस में अपने फिल्म के गाने पर डांस करते नजर आते हैं। तभी शो के होस्ट सलमान खान विक्की कौशल से पूछते हैं की ‘आप दोनों छत पर डांस कर रहे होते हैं और आपकी वाइफ आ जाती है?' जिसके जवाब में विक्की हां में सिर हिलाते हैं। उसके बाद सलमान के साथ सभी हंसने लगते हैं। ‘गोविंदा नाम मेरा' फिल्म के गाने पर फिर से कियारा और विक्की थिरकते नजर आते हैं। सलमान भी दोनों के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि फिल्म गोविंदा नाम मेरा में कियारा आडवाणी और विक्की कौशल के साथ भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था। जिसके मुताबिक ये फिल्म 16 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉट्स्टार पह रिलीज हो चुकी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें