Trial By Fire : दिल्ली के चर्चित उपहार सिनेमा हॉल अग्निकांड पर वेब सीरीज बनकर तैयार है। इसका नाम है- ट्रायल बाई फायर (Trial By Fire) जोकि बेस्ट सेलर बुक Trial by Fire: The Tragic Tale of The Uphaar Fire Tragedy पर आधारित है। उपहार सिनेमा अग्निकांड 13 जून 1997 को हुआ था। बॉर्डर फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान लगी आग की चपेट में आने से 59 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। यह वेब सीरीज उसी घटना पर आधारित है और जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की जाएगी।
उपहार सिनेमा अग्निकांड में एक परिवार ने अपने दो मासूम बच्चों खो दिया था। यह नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति का परिवार था। दोनों ने अपने बच्चों की मौत का न्याय मांगने के लिए काफी लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। जब दोनों ने अपने बच्चों के लिए लड़ाई लड़नी शुरू की, तो आरोपियों ने इसे काफी मुश्किल बनाया। दंपती को 24 साल तक कोर्ट के चक्कर काटने पड़े थे। किताब Trial by Fire: The Tragic Tale of The Uphaar Fire Tragedy भी इन्हीं के द्वारा लिखी गई है।
उपहार सिनेमा हॉल में
फिल्म बॉर्डर के एक
शो के दौरान आग लग गई थी। जांच में सामने आया था कि सिनेमा हॉल में जरूरत से ज्यादा सींटे लगाई गई थीं और निकलने का रास्ता बहुत कम छोड़ा गया था। दिल्ली पुलिस की जांच के बाद यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था।
नीलम और शेखर की लंबी लड़ाई और कोशिशों के बाद साल 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने बिजनेसमैन सुशील और गोपाल अंसल और इनके साथ अन्य आरोपियों को दोषी करार दिया और दो साल की कठोर कारावास की सजा भी सुनाई थी। सबूत से छेड़छाड़ के आरोप में दोनों पर ढाई-ढाई करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।
नेटफ्लिक्स पर आ रही सीरीज में राजश्री देशपांडे और अभय देओल नीलम और शेखर का किरदार निभा रहे हैं। इस शो को प्रशांत नायर और रणदीप झा ने डायरेक्ट किया है। इसे 13 जनवरी 2023 से स्ट्रीम किया जा सकेगा। यह सीरीज कोर्टरूम के एक सीन से शुरू होती है, जिसमें इस अग्निकांड में पीड़ितों के न्याय को दिखाया जाएगा।