Tiger 3 Advance Booking : सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म
टाइगर-3 (Tiger 3) इस दिवाली बड़ा धमाका करने जा रही है। यह धमाका होगा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का। आंकड़े बता रहे हैं कि इस फिल्म ने अबतक पहले दिन के लिए डबल डिजिट में एडवांस बुकिंग कर ली है। यशराज फिल्म्स की टाइगर-3 को देखने के लिए दर्शकों में क्रेज दिखाई दे रहा है। पहले दिन फिल्म के लगभग 15 हजार 698 शोज के लिए अबतक बुकिंग हुई है।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के
आंकड़ों में बताया गया है कि टाइगर-3 ने अबतक पहले दिन के लिए 13.16 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है। सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग हिंदी 2D वर्जनों के लिए हुई है। फिल्म ने तेलेगु और तमिल भाषाओं में भी करीब 20 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है।
Sacnilk ने अनुमान जताया है कि इस फिल्म का कलेक्शन दिवाली पर अबतक सबसे ज्यादा फिल्म कलेक्शन हो सकता है। याद रहे कि टाइगर-3 12 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर आ रही है। फिल्म के 4 लाख 92 हजार से ज्यादा टिकट अबतक बेचे गए हैं।
टाइगर-3 को ‘बैंड बाजा बारात' फेम मनीष शर्मा ने तैयार किया है। फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है, जो इससे पहले ‘टाइगर' और ‘टाइगर जिंदा है' को रिलीज कर चुकी है। टाइगर-3 में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं। उनके अपोजिट दिखाई देंगी कैटरीना कैफ। इमराश हाशमी इस फिल्म में विलेन के रोल में हैं।
रिलीज से पहले छोटी-छोटी वीडियो क्लिप्स के रूप में टाइगर-3 के प्रोमो आ रहे हैं। बीते दिनों एक 50 सेकंड का ऐक्शन पैक्ड प्रोमो रिलीज किया गया था। उस वीडियो ने रिलीज के महज 3 घंटों में यूट्यूब पर 12 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर लिए थे। खास बात यह है कि यह फिल्म संभवत: ओमान और कुवैत में रिलीज नहीं की जाएगी। वहां फिल्म पर बैन की वजह फिल्म में कैटरीना कैफ के टॉवल सीन को माना जा रहा है।