The Legend Of Maula Jatt Controversy: पूरी दुनिया में अपनी सफलता से नाम कमा रही पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' की भारत रिलीज की खबरें सामने आई थी। फिल्म की कहानी इतनी दमदार है कि देश-विदेश हर तरफ इसकी प्रशंसा हो रही है। लेकिन अब इसके भारत रिलीज पर बवाल खड़ा हो गया है। यहां तक की महाराष्ट्र नवनिर्माण की सेना के एक नेता ने इसके रिलीज को लेकर धमकी भी दे डाली है।
पाकिस्तानी एक्टर
फवाद खान उन बेहतरीन एक्टर में से हैं जो भारतीय फैंस के फेवरेट हुआ करते थे। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, और भारत में भी उनकी एक्टिंग की खूब सरहाना की गई। आज भी उनके इंडियन फैंस उन्हें फिल्मों में देखने का इंतजार करते हैं। हालांकि अब उनका बॉलीवुड में नजर आना मुमकिन नहीं लग रहा है। लेकिन हर तरफ ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' की वाहवाही सुनने के बाद, जब इस फिल्म के भारत रिलीज की खबर सामने आई तो उनके भारतीय फैंस में खुशी की लहर दौड़ती दिखाई दी। लेकिन हाल ही आए खबरों के मुताबिक इस फिल्म को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है।
अपनी कामयाबी का परचम लहराने वाली फिल्म
‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' के भारत रिलीज की बात महाराष्ट्र नवनिर्माण की सेना के एक नेता अमेय खोपकर को रास नहीं आई। वहीं अपने एक बयान में खोपकर ने धमकी दे डाली है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तानी फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भारत में रिलीज नहीं होने देंगे। महाराष्ट्र नवनिर्माण के अध्यक्ष राज ठाकरे के आदेश से इस फिल्मों को भारत में कहीं भी रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। वहीं अमेय खोपकर ने अपने एक ट्विट के जरिए फवाद खान के फैंस को ताना मारते हुए उन्हें देशद्रोही का टैग भी दे दिया। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा, ‘फवाद के फैंस, देशद्रोही पाकिस्तान जाकर उनकी फिल्म देख सकते हैं।‘
द लीजेंड ऑफ मौला जट दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली पंजाबी फिल्म बन गई है। पाकिस्तान के इतिहास में ये सबसे महंगे बजट की फिल्म है। इस फिल्म में फवाद खान सहित माहिरा खान, हमजा अली अब्बासी औऱ हुमैमा मलिक मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने अबतक 250 करोड़ की बिजनेस कर लिया है।