द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को इसकी रिलीज के बाद से ही आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। इसके बावजूद फिल्म ने अच्छी सफलता हासिल की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। द कश्मीर फाइल्स की कहानी कश्मीरों पंडितों पर आधारित थी और आलोचनाओं की मुख्य वजह भी यही बनी। अब, 2022 की ये चर्चित फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक करने का फैसला किया गया है. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इस शुक्रवार 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Bookmyshow और The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट से पता चलता है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। बुकमाईशो के अनुसार, पब्लिक की भारी डिमांड को देखते हुए फिल्म को फिर से 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म के निर्देशक ने लोगों से ग्रुप टिकट बुक करने की अपील की है। बता दें, 20 जनवरी को देश में '
सिनेमा लवर्स डे' मनाया जाएगा, जहां सिनेमाघरों में टिकट सिर्फ 99 रुपये में उपलब्ध होंगे। ऐसे में इस फिल्म की टिकट भी 99 रुपये में मिल सकती है। फिल्म पहले से ही ZEE5 पर चल रही है।
खास बात यह है फिल्म को शाहरुख खान की फिल्म Pathaan के रिलीज के एक हफ्ते पहले रिलीज किया जा रहा है। पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसके साथ SRK की बड़े पर्दे पर वापसी करीब चार साल बाद हो रही है।
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पिछले साल 11 मार्च को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद फिल्म
कई कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी और दूसरी ओर इसे कई राज्यों में टैक्स फ्री भी किया गया। असम में तो इस फिल्म को देखने के लिए सरकारी कर्मचारियों को आधे दिन का अवकाश भी दिया गया था।
इस फिल्म को
ITA Awards 2022 में भारतीय सिनेमा की गोल्डन फिल्म के तौर पर सम्मानित किया गया है। वहीं, दूसरी ओर फिल्म को IFFI के जूरी हेड इजरायली फिल्ममेकर
नदव लैपिड ने वल्गर प्रोपोगेंडा बताया था।
विवेक अग्नहोत्री के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1990 में हुए कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार पर आधारित है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलवाड़ी, अनुपम खेर, पुनीत इस्सर और चिन्मय मुंडेलकर मुख्य भूमिका में हैं।