सनी देओल और दलकीर सलमान की फिल्म चुप बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में अच्छा खासा शोर मचा रही है। फिल्म ने पहले दिन 3 करोड़ रुपये के लगभग बिजनेस किया। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर सिनेमाघरों में सस्ती टिकट दरों ने भी फिल्म को अच्छी कमाई करने में मदद की। टिकट दरें कम होने की वजह से ज्यादा दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचे। फिल्म को रिलीज हुए आज तीसरा दिन है। पिछले दो दिनों में फिल्म ने कैसा बिजनेस किया है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं।
23 सितंबर को रिलीज हुई सनी देओल और दलकीर सलमान स्टारर चुप ने पहले दिन कमाई के मामले में बड़ी छलांग लगाई। लेकिन दूसरे दिन फिल्म का असर फीका पड़ने लगा। रिलीज के दूसरे दिन, यानि कि शनिवार 24 सितंबर को इस मूवी का कलेक्शन 40 प्रतिशत के लगभग घट गया। इसका दूसरे दिन का कलेक्शन 2 करोड़ रुपये के करीब रहा। यानि कि दो दिनों में फिल्म ने 5 करोड़ के लगभग बिजनेस किया। अब तीसरे दिन फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है, यह देखना होगा। उम्मीद है कि इसका तीन दिनों का कलेक्शन 7-8 करोड़ रुपये के करीब पहुंच सकता है।
सनी देओल ने लम्बे अरसे के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इससे पहले सनी को फिल्म ब्लैक में देखा गया था। फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। वहीं, बात अगर उनकी लेटेस्ट फिल्म चुप की करें तो इसकी कहानी काफी हटकर है। कहानी के दम पर ही फिल्म पहले दिन अच्छा बिजनेस करने में सफल मानी जा रही है। ब्रह्मास्त्र जैसी बिग बजट फिल्म के सामने इतना कलेक्शन कर पाना अपने आप में बड़ी सफलता की बात है। चुप केवल 28 करोड़ के बजट में बनी है। अभी फिल्म की लागत पूरी होने के बारे में भी कहना जल्दबाजी होगी। फिल्म को देशभर में 800 के लगभग स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।
यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर है। कहानी फिल्म समीक्षकों यानि कि क्रिटिक्स के मुद्दे पर है। फिल्म के पहले ही सीन में एक फिल्म क्रिटिक की बेरहमी से हत्या दिखाई गई है और फिर यह सिलसिला चल निकलता है। हत्या करने वाला शख्स एक साइको किलर है जिसको क्रिटिक्स की फिल्मों के लिए रेटिंग पसंद नहीं आ रही है। सनी देओल पुलिस अफसर अरविंद माथुर के किरदार में हैं, जो इन हत्याओं के पीछे छानबीन कर रहे हैं और हत्यारे की तलाश में हैं। आखिर में कातिल कैसे पुलिस टीम के शिकंजे में आता है, यह आपको सिनेमाघरों में जाकर पता करना होगा। फिल्म में श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म को आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।