Srikanth Box Office Collection Day 17: राजकुमार राव, अलाया एफ, और ज्योतिका की फिल्म श्रीकांत की रिलीज को दो हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म अब तक ठीक-ठाक बिजनेस करने में कामयाब रही है। ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ के साथ शुरुआत करने वाली श्रीकांत ने दूसरे दिन 4 करोड़, और तीसरे दिन 5 करोड़ से ज्यादा कमाकर सबको चौंका दिया था। पहले हफ्ते में फिल्म ने 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। अब इसकी रिलीज का दूसरा हफ्ता भी पूरा हो चुका है और आज रिलीज का 17वां दिन है। आइए जानते हैं पिछले 16 दिनों में फिल्म की परफॉर्मेंस कैसी रही, और कहां तक पहुंचा इसका कुल कलेक्शन।
Srikanth Box Office Collection Day 16: श्रीकांत की रिलीज को 16 दिन पूरे हो चुके हैं। Sacnilk ने कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। 16वें दिन फिल्म ने 2.1 करोड़ रुपये जुटा लिए। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन शनिवार तक 34.75 करोड़ रुपये पहुंच गया। यानी फिल्म 35 करोड़ के आंकड़े को छू गई। फिल्म ने पहले हफ्ते में 17.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे हफ्ते में इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है।
Srikanth Box Office Collection Day 17: श्रीकांत का 17वें दिन का कलेक्शन कितना होगा, अभी आंकड़े आने बाकी हैं। लेकिन Sacnilk ने शुरुआती रुझान जारी कर दिए हैं। खबर लिखे जाने तक फिल्म का रविवार का अभी तक का अनुमानित कलेक्शन 70 लाख रुपये बताया गया है। यानी दिन खत्म होने तक फिल्म 2 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा का कलेक्शन आज कर सकती है। इस तरह से फिल्म का 17 दिनों का कुल कलेक्शन 36 करोड़ रुपये पहुंच जाएगा।
Srikanth एक बायोपिक ड्रामा मूवी है जिसे तुषार हीरानंदानी ने निर्देशित किया है। फिल्म में राजकुमार राव, अलाया एफ, और ज्योतिका मुख्य भूमिकाओं में हैं। साथ ही शरद केलकर समेत कई और कलाकार इसमें नजर आए हैं। फिल्म को भूषण कुमार और निधि परमार ने मिलकर प्रड्यूस किया है। फिल्म की कहानी एक बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला के बारे में है। श्रीकांत बोलैंट इंडस्ट्रीज खड़ी करता है जबकि उसे आंखों से दिखाई न देने समस्या भी थी। फिल्म को U सर्टिफिकेट मिला है। इसकी अवधि 2 घंटे और 14 मिनट की है।