Soni-Zee merger : सोनी-जी का विलय नहीं होगा! 10 अरब डॉलर की डील क्‍यों हुई कैंसल? जानें

Soni-Zee merger : यह मर्जर अपनी लास्‍ट डेट तक पूरा नहीं हो पाया क्योंकि विलय से जुड़ी शर्तें पूरी नहीं हुई थीं।

Soni-Zee merger : सोनी-जी का विलय नहीं होगा! 10 अरब डॉलर की डील क्‍यों हुई कैंसल? जानें

अगर यह मर्जर हो जाता तो स्टार और डिज्नी इंडिया के बाद जी और सोनी का मर्जर दूसरा सबसे बड़ा मर्जर होता।

ख़ास बातें
  • सोनी ने जी के साथ विलय की डील कैंसल की
  • विलय से जुड़ी शर्तें पूरी नहीं होने पर लिया फैसला
  • साल 2021 में किया गया था मर्जर का ऐलान
विज्ञापन
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (अब कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट) ने जी एंटरटेनमेंट के साथ विलय समझौते (मर्जर) को खत्‍म कर दिया है। इस डील से देश में 10 अरब अमेरिकी डॉलर का मीडिया एंटरप्राइज खड़ा होने की उम्मीद थी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन ने एक बयान में कहा है कि सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडरी कंपनी ‘एसपीएनआई' ने Zeel के एसपीएनआई में मर्जर से जुड़े निश्चित समझौतों को समाप्त करने के लिए एक नोटिस जारी किया। दोनों कंपनियों ने 22 दिसंबर 2021 को मर्जर का ऐलान किया था। 

मर्जर को 21 दिसंबर 2023 से पहले पूरा किया जाना था। इसमें लेनदेन को पूरा करने के लिए एक महीने के अतिरिक्त समय के साथ नियामक से मंजूरी हासिल करना भी शामिल था।

रिपोर्ट के अनुसार अगर घोषणा 24 महीने बाद भी मर्जर पूरा ना हो तो पक्षों को मर्जर के लिए लास्‍ट डेट पर चर्चा करने की जरूरत होती है। बयान में कहा गया है कि तय समझौतों में प्रावधान है कि अगर चर्चा की तारीख के अंत तक पक्ष इस तरह के विस्तार पर सहमत नहीं होते तो कोई भी पक्ष लिखित सूचना देकर समझौतों को खत्‍म कर सकता है।
 

क्‍या नहीं हो पाया मर्जर 

रिपोर्ट के अनुसार, यह मर्जर अपनी लास्‍ट डेट तक पूरा नहीं हो पाया क्योंकि विलय से जुड़ी शर्तें पूरी नहीं हुई थीं।
एक महीने की छूट खत्‍म होने के बाद सोनी ने जील को डील खत्‍म करने के लिए नोटिस भेजा है। गौरतलब है कि नेशनल कंपनी लॉ एपीलिएट ट्राइब्‍यूनल की मुंबई बेंच ने पिछले साल अगस्त में मर्जर के लिए मंजूरी दे दी थी।
 

दूसरा सबसे बड़ा विलय होता 

अगर यह मर्जर हो जाता तो स्टार और डिज्नी इंडिया के बाद जी और सोनी का मर्जर दूसरा सबसे बड़ा मर्जर होता। जी और सोनी के ओटीटी ऐप एक बैनर के तले आ जाते। एंटरटेनमेंट से लेकर स्‍पोर्ट्स और मूवी के चैनलों की बड़ी संख्‍या एक कंपनी के हाथ होती। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S24 FE मॉडल नम्बर के साथ हुआ स्पॉट, लॉन्च टाइमलाइन भी लीक
  2. Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैम्पियंस एडिशन अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च
  3. Google Pixel 8a का ऑफिशियल प्रोमो वीडियो लीक, AI फीचर्स का खुलासा
  4. 30 हजार कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' देकर यह कंपनी बन रही मिसाल
  5. itel T11 Pro TWS Earbuds भारत में लॉन्च, कीमत 1300 से कम और बैटरी चलेगी 42 घंटे तक
  6. Kia की Sonet की बिक्री 4 वर्ष से कम में 4 लाख यूनिट्स से ज्यादा
  7. Samsung के Galaxy Unpacked इवेंट में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, Galaxy Ring हो सकते हैं लॉन्च
  8. Realme C65 5G हुआ 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. गजब! ये कंपनी दे रही Free में इलेक्ट्रिक गाड़ी चार्ज करने की सुविधा, जानें पूरा मामला
  10. Lava ने गोल्ड कलर में पेश किया O2, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »