बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीन टंडन, जिन्हें 'मस्त मस्त' गर्ल भी कहा जाता है, एक मुसीबत में पड़ गई हैं। रवीना हाल ही में मध्य प्रदेश में सतपुड़ा के टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए गई थीं। वहां पर उन्होंने एक टाइगर की फोटो लेने और वीडियो बनाने की कोशिश की और इसी के कारण वो विवादों में आ गई हैं। एक्ट्रेस के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। रवीना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी ट्रिप के वीडियो भी शेयर किए थे। बताया जाता है कि रवीना को वाइल्ड लाइफ देखने का बहुत शौक है, अब अपने इसी शौक के कारण वे मुसीबत में पड़ती दिख रही हैं, आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
रवीना टंडन हाल ही में मध्यप्रदेश के भोपाल में घूमने गई थीं। वहां से उन्होंने कई पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थीं जिनमें वह लोकल फूड को एंजॉय करती दिख रही थीं। साथ ही रवीना टंडन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भी गई थीं। रिजर्व में सफारी के दौरान एक टाइगर रवीना के काफी करीब आ गया था और वह उस टाइगर का वीडियो शूट करने लगीं। हालांकि रवीना जीप में सवार थीं। कहा जा रहा है कि टाइगर रवीना के बहुत करीब आ गया था और वह उन पर गुर्राया भी था। इसके कई वीडियो रवीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। वीडियो पर सवाल उठने लगे कि आखिर रवीना को टाइगर के इतने पास से वीडियो बनाने की इजाजत किसने दी?
आपको बता दें कि रिजर्व पार्क में प्रबंधन कुछ नियम बनाकर रखता है, जिनके मुताबिक पर्यटक जंगली जानवरों के बहुत करीब नहीं जा सकते हैं, उनसे एक निश्चित दूरी बनाकर रखनी होती है। ऐसे में रवीना का टाइगर के इतने पास जाना नियमों का उल्लंघन करने का मामला बन जाता है। इसी को देखते हुए रिजर्व की ओर से रवीना के खिलाफ जांच की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजर्व के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वहीं रवीना भी अब इस मामले के लिए जैसे जंग के मूड में आ गई हैं। ट्विटर पर कई लोगों ने उनको सपोर्ट किया है और कहा कि वह इस तरह किसी नियम को नहीं तोड़ सकती हैं।
टाइगर के ज्यादा करीब जाने के मामले में रवीना से पूछताछ की जा सकती है। साथ ही अधिकारियों का कहना है कि उनके साथ चल रहे गाइड और जीप के ड्राइवर से भी पूछताछ की जाएगी। इस मामले में जीप ड्राइवर और गाइड को नोटिस भेजे जाने की बात भी सामने आ रही है। वहीं, रवीना ने भी इस मामले में अपनी सफाई दी है। रवीना का कहना है कि टाइगर उनके काफी करीब आ गया था। लेकिन वो बस उसे चुपचाप देखते रहे। उन्होंने इसके अलावा कुछ नहीं किया। वहां पर सब कुछ उन्होंने सीमा में रहकर किया है।
वहीं, प्रबंधन का कहना है वीडियो में वो बाघ के बिल्कुल पास से वीडियो शूट करती नजर आ रही हैं, ऐसे में वहां पर कोई भी अनहोनी घटना हो सकती थी। जंगली जानवर जैसे बाघ, चीते आदि किसी व्हीकल जैसे जिप्सी आदि के पास आने से विचलित हो सकते हैं और जानलेवा हमला भी कर सकते हैं। ऐेसे में इस तरह की लापरवाही की उम्मीद नहीं की जा सकती है। पर्यटकों से जंगली जानवरों को 20 मीटर की दूरी पर रखने का नियम भी है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित है।