भारतीय
फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार ‘रजनीकांत' (Rajinikanth) बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी फिल्म ‘जेलर' (Jailer) 10 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फैंस को लंबे वक्त से फिल्म का इंतजार है। 2 महीने पहले मेकर्स ने एक वीडियो के जरिए फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताया था। निर्देशक नेल्सन की फिल्म ऐक्शन-कॉमिडी है। इसमें अनिरुद्ध ने म्यूजिक दिया है। गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'कावला' (Kaavaalaa) रिलीज कर दिया। सोशल मीडिया में इस गाने को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है।
Kaavaalaa को रिलीज हुए 19 घंटे हुए हैं और अकेले यूट्यूब पर फिल्म के गाने को 80 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। ‘जेलर' एक तमिल फिल्म है, जिसका बजट 200 करोड़ रुपये बताया जाता है। आमतौर पर किसी भी फिल्म का पहले टीजर या ट्रेलर रिलीज होता है, लेकिन जेलर की शुरुआत इसके गाने से हुई है। यही ट्रेंड हमने शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) में भी देखा था। ‘बेशर्म रंग' गाने पर इतना विवाद हुआ कि उसने पठान को सुर्खियों में ला दिया था।
बहरहाल, 'कावला' में कुछ भी विवादित नहीं, लेकिन गाना दमदार बना है। आप तमिल भाषी ना हों, फिर भी इस गाने की बीट्स थिरकने को मजबूर कर देती हैं। इसमें ‘रजनीकांत' के अलावा तमन्ना भी दिखाई देती हैं। म्यूजिक वीडियो में तमन्ना के साथ रजनीकांत भी कुछ सेकंड्स के लिए नाचते हुए दिखाई दिए हैं। आखिर में उनका चश्मा पहनने का स्टाइल सबसे शानदार है।
कावला को आवाज दी है शिल्पा राव ने। बोल लिखे हैं अरुणराजा कामराज ने। जानी मास्टर ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है। रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म में मोहन लाल, जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमार, सुनील, राम्या कृष्णन, विनायकन, मिर्ना मेनन, तमन्ना, वसंत रवि, नागा बाबू, योगी बाबू, जाफर सादिक, किशोर, बिली मुरली, सुगुंथन, कराटे कार्थी जैसे कलाकार हैं।
यह रजनीकांत की 169वीं फिल्म होगी, जिसे तमिल के अलावा हिंदी व अन्य भाषाओं में भी रिलीज किए जाने की उम्मीद है।