बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन में शामिल PVR INOX ने थिएटर में मूवीज देखना पसंद करने वालों के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन पास की पेशकश किया है। 'PVR INOX Passport' से एक महीने में 10 मूवीज केवल 699 रुपये में देखी जा सकेंगी। यह ऑफर सोमवार से गुरुवार तक लागू होगा।
हालांकि, इसमें IMAX, Gold, LUXE और Director's Cut जैसे प्रीमियम थिएटर शामिल नहीं होंगे।
PVR INOX के को-CEO, Gautam Dutta ने बताया कि कंपनी कस्टमर्स की मूवी देखने की आदतों के बारे में अधिक जानने के लिए उनके साथ जुड़ रही है। उन्होंने कहा, "लोगों का मानना है कि Pathaan, Jawan, Salaar और Leo कुछ बड़ी सिनेमा फिल्में हैं। इसके अलावा कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो वे देखना चाहते हैं लेकिन उनके लिए कुछ इंतजार कर सके हैं... हमने यह देखा और पूछा, आप प्रत्येक सप्ताह सिनेमा में क्यों नहीं आते? लोगों ने बताया कि यह उनके लिए महंगा होता है।" दत्ता ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए इस तरह का ट्रेंड अच्छा नहीं है, विशेषतौर पर मिड-लेवल और कम
बजट की फिल्मों के लिए।
उन्होंने बताया, "कुछ फिल्में बड़ी बन रही हैं। कम बजट की फिल्में बाहर हो रही हैं। इस वजह से हमें ऐसे प्रोडक्ट की जरूरत थी जो लोगों को सिनेमा में वापस लाए। इससे कम बजट की फिल्मों को फायदा होगा क्योंकि प्रत्येक सप्ताह 13 से 16 फिल्में रिलीज होती हैं।" हाल ही में PVR INOX ने फूड और बेवरेजेज के प्राइसेज को 40 प्रतिशत तक घटाया था। इसके अलावा सोमवार से गुरुवार तक 99 रुपये से शुरू होने वाले फूड कॉम्बो पेश किए थे।
इस वर्ष की शुरुआत में PVR ने देश में किसी एयरपोर्ट कॉम्प्लेक्स में पहला मल्टीप्लेक्स शुरू किया था। इसे चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एयरपोर्ट कॉम्प्लेक्स के अंदर शुरू गया हथा। इसमें पांच स्क्रीन हैं और इसकी कुल कैपेसिटी 1,150 से अधिक लोगों की है। इस मल्टीप्लेक्स में 2K RGB+ लेजर प्रोजेक्टर्स, Real D 3D स्टीरियोस्कोपिक प्रोजेक्शन और Dolby Atmos ऑडियो सहित मॉडर्न इक्विपमेंट और टेक्नोलॉजी है। चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने या जाने वाले पैसेंजर्स को विशेषतौर पर इस मल्टीप्लेक्स से फायदा होगा। इनमें विशेषतौर पर ऐसे पैसेंजर्स शामिल होंगे जो दो फ्लाइट्स के बीच लंबे अंतराल में मनोरंजन का जरिया चाहते हैं।