Pathan Controversy : शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathan) को लेकर चल रहा विवाद जारी है। फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग' को लेकर कई संगठन अपनी आपत्ति जता चुके हैं। NHRC में एक याचिका दी गई है। हिंदू महासभा बेशर्म रंग गाने में दीपिका की ड्रेस के कलर पर अपना विरोध जता चुकी है। शाहरुख खान की फिल्म को लेकर अब अयोध्या के संत जगत गुरु परमहंस ने भी विवादित बयान दिया है। अपने बयान में उन्होंने ऐसी बातें कही हैं, जिन्हें बोलना एक स्वस्थ समाज में लोग उचित नहीं मानते।
संत जगत गुरु परमहंस ने 'पठान' फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस फिल्म में भगवा रंग का अपमान किया गया है। यह एक सोची समझी रणनीति के तहत हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और पैसा कमाने का धंधा बना लिया गया है।
गुरु परमहंस ने यह तक बोल दिया कि शाहरुख की आने वाली फिल्म एक जिहाद है, इसलिए हमने
शाहरुख खान का पोस्टर जलाया है। उन्होंने कहा, मैं उसे ढूंढ रहा हूं जिस दिन वह मिल गया। उस दिन जिंदा जला दूंगा। संत जगत गुरु परमहंस ने यहां तक दावा कि मेरे आदमी उसे मुंबई में ढूंढ रहे हैं। उन्होंने यह भी बयान दिया कि अगर उनसे पहले कोई शाहरुख को नुकसान पहुंचाएगा, तो वह उसके परिवार की आर्थिक मदद करेंगे। गुरु परमहंस के बोल यहीं नहीं रुके, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के तीनों खानों को जान से मारने की धमकी दी। कहा कि इन सभी के लिए मैंने सजा-ए-मौत तय कर रखी है।
उन्होंने कहा कि जो भी सनातन का अपमान करेगा तो उस पर पलटवार होगा। उन्होंने कहा कि भगवा भगवान सूर्य का रंग है। अग्नि का रंग है। भगवा शांति का प्रतीक है। सभी सनातन धर्म को मानने वालों की शान है। इस रंग का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शाहरुख के लिए हिंदू धर्म को टार्गेट करना आसान है। आज तक उन्होंने अपने मजहब पर ना तो कोई
फिल्म बनाई है और ना कोई वेब सीरीज। उन्होंने तीन तलाक पर फिल्म बनाने का चैलेंज दिया। कई और विषय भी बताए। कहा कि तब पता नहीं 5 मिनट के अंदर कितने टुकड़े होंगे, कोई गिन भी नहीं सकेगा।