शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) अब सिनेमाघरों में है। बुधवार को दुनियाभर में यह फिल्म 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। अकेले भारत में यह फिल्म 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो का उत्साह देखने के बाद प्रदर्शकों ने 300 शोज और बढ़ाने का फैसला किया। अब हर कोई यह जानना चाहता है कि पठान ने पहले दिन कितनी कमाई की है। हमारे पास अभी इसका कोई सटीक आंकड़ा नहीं है। हालांकि कुछ जानकारियां जरूर हैं, जिनके आधार पर यह अनुमान तो लगाया ही जा सकता है कि पठान ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया हो सकता है।
ई-टाइम्स से बातचीत में निर्माता और ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने कहा कि पठान
फिल्म ने बंपर ओपनिंग देखी है, जो बॉलीवुड में अब तक की दूसरी सबसे अच्छी ओपनिंग है। यहां एक बात ध्यान में रखने वाली है कि
पठान बुधवार को रिलीज हुई है, जोकि एक वीक डे है। यानी ज्यादातर लोग इस दिन ऑफिस और कामकाज में उलझे होते हैं, थिएटर का रुख नहीं कर पाते।
वहीं एक और रिपोर्ट में बताया गया है कि 'पठान' ने पहले दिन लगभग 5 लाख 56 हजार टिकट बेचे। यह बाहुबली 2 के 6 लाख 50 हजार टिकटों से कुछ ही कम है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भारत में इस फिल्म को पहले दिन 65 से 75 फीसदी ऑक्युपेंसी मिली है। यह बेहतरीन कही जानी चाहिए, क्योंकि फिल्म वीक डे में रिलीज हुई है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस फिल्म के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। शाहरुख खान के फैंस अपने-अपने अंदाज में सिनेमाघरों में टूट रहे हैं। बॉक्सऑफिसइंडिया की एक रिपोर्ट में पहले ही बताया जा चुका है कि फिल्म ने 50 करोड़ रुपये की एडवांस सेल की है। मीडिया रिपोर्टों में अनुमान लगाया जा रहा है कि शाहरुख खान की पठान पहले दिन 45 से 50 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को रिलीज से पहले ही बहुत बड़ा फायदा हो गया था। पठान फिल्म के ऑनलाइन राइट्स को बेच दिया गया था। खबरों के मुताबिक पठान के डिजिटल राइटस को कुल 100 करोड़ रुपये में बेचा गया है और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म
अमेजन प्राइम ने खरीद लिया है।