हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज (Tom Cruise) ने अपनी
फिल्मों से भारत में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। उनकी ‘मिशन : इम्पॉसिबल' (Mission: Impossible) सीरीज की फिल्में जितनी बार भी देखी जाएं, कम हैं। एक्शन और राेमांच से भरपूर यह फिल्म सीरीज कहानी के मामले में भी दमदार है। आजकल सिनेमाघरों में इसका 7वां पार्ट रिलीज हुआ है। नाम है- मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन (Mission: Impossible – Dead Reckoning Part One)। भारत में फिल्म को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलेगु में देखा जा सकता है। इसने अबतक कितनी कमाई की है, आइए जानते हैं।
यह फिल्म मिशन इम्पॉसिबल सीरीज का 7वां भाग है। 12 जुलाई को फिल्म को रिलीज किया गया था और इसने पहले ही दिन 12 करोड़ रुपये का दमदार करोबार किया था।
अपने पहले वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को फिल्म खूब चमकी। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk का
डेटा बताता है कि शनिवार को फिल्म ने भारत में 16 करोड़ रुपये और रविवार को 17 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए। मंगलवार को फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया।
Sacnilk का अनुमान है कि मंगलवार को फिल्म ने भारत में 4 करोड़ रुपये से ऊपर कमाई की है और एक हफ्ते में फिल्म का कुल कलेक्शन 72.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले से टिकी ‘सत्यप्रेम की कथा' की कमाई पर भी असर डाला है। ऐसा लगता है कि दर्शक टॉम क्रूज के अभिनय वाली फिल्म को देखना अधिक पसंद कर रहे हैं।
इंडस्ट्री अनुमान लगा रही है कि अपने दूसरे वीकेंड में मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन की कमाई भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैक्वेरी ने किया है। टॉम क्रूज के अलावा फिल्म में हेले एटवेल, पोम क्लेमेंटिएफ, विंग रेम्स, साइमन पेग अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस ने तैयार किया है, जो ऐक्शन से भरपूर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।