वरुण तेज की फिल्म 'मटका' थियेटर्स में 14 नवंबर, 2024 को रिलीज हुई है। यह फिल्म एक गैंगस्टर पीरियड ड्रामा है जो गरीबी से उठकर जुए के सरगना बनने वाले एक व्यक्ति की कहानी को दर्शाती है। वरुण तेज की यह लेटेस्ट मूवी दिसंबर के मध्य में Prime Video पर रिलीज़ होने वाली है। फिल्म को करुणा कुमार ने निर्देशित किया है। फिल्म को क्रिटिक्ट्स और दर्शकों ने मिला जुला सा रिएक्शन दिया है।
Tej स्टारर Matka के स्ट्रीमिंग अधिकार दरअसल
Amazon Prime Video ने पहले ही अपने नाम कर लिए थे। हालांकि फिल्म किस डेट को ओटीटी पर उपलब्ध होगी अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है। संभावना है कि अमेजन प्राइम तेज के फैंस को दिसंबर के तीसरे हफ्ते में फिल्म का तोहफा दे सकता है।
'मटका' फिल्म की कहानीकरुणा कुमार द्वारा निर्देशित मटका, 1958 और 1982 के बीच विशाखापत्तनम में सेट एक पीरियड गैंगस्टर ड्रामा है। कहानी में वरुण तेज वासु के किरदार में हैं और पूरी स्टोरी इनके इर्द-गिर्द घूमती है। वासु जुए के ज़रिए गरीबी से उठकर खूब धन दौलत कमाता है। कहानी बताती है कि कैसे वासु एक शरणार्थी से "मटका के राजा" बनने तक सफर तय करता है। फिल्म को विंटेज रूप में सेट किया गया है। उसी समय के दृश्य और जूलरी और आदि को इस्तेमाल किया गया है जिससे फिल्म एक पुराने दौर में ले जाती है।
मटका की स्टारकास्टमटका में मीनाक्षी चौधरी 'सुजाता' की भूमिका में हैं और नोरा फतेही 'सोफिया' की भूमिका में हैं। अन्य प्रमुख कलाकारों में सलोनी असवानी, पी. रविशंकर, किशोर, नवीन चंद्र और अजय घोष शामिल हैं। पलासा में अपने निर्देशन के लिए मशहूर करुणा कुमार ने इस प्रोजेक्ट का निर्देशन किया है। संगीत जीवी प्रकाश कुमार ने दिया है, जबकि किशोर कुमार ने छायांकन का काम संभाला है। फिल्म का निर्माण विजेंद्र रेड्डी तेगला और रजनी तल्लूरी ने व्यारा एंटरटेनमेंट और एसआरटी एंटरटेनमेंट के तहत किया है।