लाल सिंह चड्ढा को बीती रात ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह फिल्म थिएटरों पर रिलीज होने के करीब दो महीने पूरे करने से पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी की गई है। वैसे यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि इस फिल्म का भारत में जमकर विरोध किया गया था। विरोध करने वालों ने आमिर खान और करीना कपूर द्वारा पहले दिए गए बयानों को सहारा बनाया था। यह फिल्म थिएटरों पर फ्लॉप हुई साबित हुई। जैसे ही यह फिल्म ओटीटी पर आई तो इसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
कहां देखें मूवी
जी हां मेकर्स ने इस फिल्म को ओटीटी पर बीती रात चुपचाप रिलीज किया। अगर आप
Laal Singh Chaddha (लाल सिंह चड्ढा) को देखना चाहते हैं तो आप Netflix पर इसे देख सकते हैं। जी हां भारत में 11 अगस्त, 2022 को रिलीज हुई आमिर खान स्टारर फिल्म करीब 180 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई थी।
ट्विटर पर हुई ट्रेंड #LaalSinghChaddha
लाल सिंह चड्ढा नेटफ्लिक्स पर आते ही ट्विटर पर #LaalSinghChaddha ट्रेंड हो गई है। हालिंक इस दौरान फिल्म का विरोध नहीं किया जा रहा है, बल्कि आमिर खान और करीना कपूर खान की इस इस फिल्म को खूब सराहा जा रहा है। यूजर्स जमकर आमिर खान की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं।
रिलीज होने से पहले जमकर हुआ विरोध
इस फिल्म का रिलीज होने से पहले जमकर विरोध किया गया। वैसे आजकल भारत में बॉलीवुड को लेकर यह ट्रेंड भी बन गया है कि अधिकतर फिल्मों का विरोध किया जा रहा है। देस में यह चलन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद आया है, उसके बाद नेपोटिज्म का जमकर विरोध किया जा रहा है।
किन विवादों से घिरी है फिल्म
लाल सिंह चड्ढा का रिलीज होने से पहले विरोध किया गया था यह बात सभी को पता है, लेकिन यह फिल्म अपने अंदर भी कई विवादों को समेटे हुए है। इस फिल्म में ऑपरेशन ब्लू स्टार, पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की हत्या, सिख दंगे, बाबरी मस्जिद विधवंस से लेकर लाल कृष्ण आडवानी की रथ यात्रा तक को दिखाया गया है। यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध को भी दर्शाती है।