बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाले फिल्म जवान (Jawan) इस वक्त काफी चर्चाओं में है। अगले साल 2 जून को रिलीज होने वाली ‘जवान' को लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही कई सौ करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अब ‘जवान' के ओटीटी राइट्स (Jawan OTT deal) को लेकर जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ने करोड़ों रुपये में यह डील फाइनल कर ली है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के स्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) नजर आएंगे।
डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म ‘जवान' पर सभी की नजरें हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बीच इसके राइट्स खरीदने को लेकर होड़ है। आए दिन खबरें आती हैं कि फिल्म के ओटीटी राइट्स बेच दिए गए हैं। अब बताया जा रहा है कि एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस फिल्म को लेकर डील आगे बढ़ाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान की फिल्म जवान के ओटीटी राइट्स पर एमेजॉन प्राइम वीडियो ने कब्जा जमा लिया है। इंडस्ट्री के सोर्सेज बता रहे हैं कि जवान के OTT राइट्स के लिए एमेजॉन प्राइम वीडियो भारी रकम चुकाने को तैयार हो गया है। यह रकम 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
साल 2019 में यह जानकारी सामने आई थी कि शाहरुख खान तमिल फिल्मों के निर्देशक एटली के साथ मिलकर एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। साल 2020 में यह प्रोजेक्ट कन्फर्म हुआ। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए साउथ की स्टार सामंथा से बात की गई थी, लेकिन आखिरकार नयनतारा का नाम फाइनल हुआ। कहा जाता है कि जो रोल विजय सेतुपति निभा रहे हैं, उसके लिए राणा दग्गुबाती को अप्रोच किया गया था, लेकिन हेल्थ प्रॉब्लम्स की वजह से उन्होंने इनकार कर दिया। फिल्म में दीपिका पादुकोण के होने की बात भी कही जाती है, हालांकि उनका रोल छोटा होगा।
अभी यह कन्फर्म नहीं है कि यह फिल्म ओरिजिनल रूप से किस भाषा में बन रही है। फिल्म हिंदी या तमिल में बन रही है और इसे तमाम भाषाओं में डब करते हुए रिलीज किया जाएगा। शाहरुख के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।