ICC T20 World Cup 2022 में आज भारत और जिम्बाब्वे का मुकाबला है। सुपर 12 का यह फाइनल मैच होगा। इस मैच के लिए भारत की जीत बहुत महत्वपूर्ण है। अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो उसे सेमीफाइनल में पक्की जगह मिल जाएगी। फिलहाल भारतीय टीम ग्रुप 2 में 6 अंकों के साथ टॉप पर है। अगर आज का मैच टीम हार जाती है तो साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान जैसी टीमों की जीत भारत को सेमीफाइनल से बाहर कर सकती हैं। साउथ अफ्रीका के पास 5 पॉइंट्स हैं जबिक पाकिस्तान के पास 4 पॉइंट्स हैं।
IND vs ZIM ICC T20 World Cup कितने बजे होगा शुरू?
ICC T20 World Cup में आज भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच 1.30 बजे शुरू होगा। इस मैच को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। मैच के लिए टॉस 1 बजे किया जाएगा।
IND vs ZIM ICC T20 World Cup मैच को कैसे देखें लाइव?
इस मैच का टीवी प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। इसके अलावा अगर आप इंटरनेट के माध्यम से इसे देखना चाहते हैं तो Disney+ Hotstar ऐप पर इसे देखा जा सकता है। इसका एक साल का सब्सक्रिप्शन 899 रुपये मं आता है। वहीं, 4K वीडियो क्वालिटी के लिए इसका चार्ज 1499 रुपये प्रति वर्ष है। मोबाइल यूजर्स के लिए ऐप 499 रुपये का खास सब्सक्रिप्शन पैक देता है। इसमें आप 1080p वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं।
भारत का अगला मुकाबला किससे?
सुपर 12 में भारत का आज आखिरी मैच होने जा रहा है। अगर आज टीम जीत जाती है तो यह सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी। इस मैच के बाद टीम जीत के बाद 8 पॉइंट्स हासिल कर लेगी और यह ग्रुप 1 में टॉप पर पहुंच जाएगी। उसके बाद टीम का मुकाबला ग्रुप ए टेबल में टॉप पर बैठी टीम के साथ होगा। अगर टीम ग्रुप बी में दूसरे नम्बर पर ही रह जाती है तो ग्रुप ए की टॉप स्कोर टीम के साथ सेमीफाइनल में भिड़ेगी।