भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA T20) के बीच 2 अक्टूबर यानि आज दूसरा टी20 मैच खेला जाना है। तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला तिरुअनंतपुरम में खेला गया था। पहले मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था। भारतीय टीम पहला मैच जीतकर 1 पॉइंट से बढ़त बना चुकी है। ऐसे में टीम काफी आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी। रोहित शर्मा आज दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगे। इतिहास देखें तो भारत ने घरेलू जमीन पर साउथ अफ्रीका को टी20 में अभी तक नहीं हराया है।
साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा आज इस सीरीज में अपनी जीत का खाता खोलने के मकसद से मैदान में उतरेंगे। इससे पहले साउथ अफ्रीका भारत से 8 और टी20 सीरीज में भिड़ चुकी है, जिसमें भारत एक बार भी घरेलू जमीन पर नहीं जीत पाया है। इनमें जो 3 सीरीज भारत ने जाती हैं वह विदेशी जमीन पर ही जीती हैं। लेकिन इस बार भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। गुवाहाटी के मैदान में दोनों टीमों आज पहली बार आमने सामने होंगी, लेकिन सीरीज का यह दूसरा मैच होगा।
आप इस मैच को घर बैठे टीवी और इंटरनेट के माध्यम से देख सकते हैं। टीवी पर मैच का लाइव टेलीकास्ट होगा। इसके साथ ही इंटरनेट के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्स पर भी आप इस मैच को अपने मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप आदि पर देख सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है। साथ ही दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पर भी एक नजर डाल लें-
भारत की संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/रविचंद्रन अश्विन।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11:
क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रॉसो/रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, बेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, तबरेज शम्सी।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
IND vs SA 2nd T20 मैच आज शाम को 7 बजे शुरू होगा। मैच के लिए टॉस 6.30 बजे होगा। दूसरा टी20 मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच को कहां देखें लाइव?
IND vs SA 2ndT20 मैच को आप अपने टीवी सेट पर देख सकते हैं। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी पर देखा जा सकता है। इसके अलावा अगर आप इंटरनेट के माध्यम से मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो इसका लाइव स्ट्रीम Disney+ Hotstar पर देखा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें