Fighter Box office Collection Day 11: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर (Fighter) नए साल में सबसे बड़ी ओपनर होने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर अबतक सबसे ज्यादा कमाई कर चुकी है। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है। 10 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 162 करोड़ रुपये को पार कर गया। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 22.5 करोड़ रुपये कमाए थे। पहले हफ्ते में इसने 146 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया। आज फिल्म की रिलीज का 11वां दिन है। आइए जानते हैं फिल्म का कलेक्शन अब कहां तक पहुंच चुका है।
Fighter Box office Collection Day 10: फाइटर की रिलीज के 10 दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म ने दसवें दिन यानी रिलीज के दूसरे शनिवार को 10.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
Sacnilk के अनुसार, दस दिनों के कुल कलेक्शन को देखें तो इसने 162 करोड़ रुपये के लगभग जुटाए। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। हवाई एक्शन के साथ ये बॉलीवुड की पहली फिल्म कही जा रही है। इसलिए फिल्म को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। इसके 11वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं।
Fighter Box office Collection Day 11:
फाइटर का 11वें दिन का अबतक का कलेक्शन,
Sacnilk के अनुसार 167 करोड़ को पार कर चुका है। संभावना है कि फिल्म आज 170 करोड़ के पार जा सकती है। फाइटर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार, मूवी अबतक दुनियाभर में 260 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
फाइटर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्माण वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने किया है। सिद्धार्थ आनंद, जो 'वॉर' और 'पठान' जैसी फिल्में बना चुके हैं, ने फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म का म्यूजिक विशाल-शेखर ने दिया है।