बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपने एक्टिंग से लोगों का खूब प्यार कमाया है। अभी तक वो कई फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए लोगों का मनोरंजन करते आए हैं। इन दिनों उनके फैंस सीरीज फैमली मैन के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से अपने चाहने वालों तक ये खबर पहुंचाई है की उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस को हैक किए गए अकाउंट पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया करने से मना किया।
पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी देते हुए
एक्टर ने लिखा, मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। इसलिए मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं की आज मेरी प्रोफाइल से आने वाली किसी भी चीज को ज्यादा तवज्जों ना दें। खासतौर तब तक जब तक की इस मामले से जुड़ी समस्या पर कोई समाधान नहीं हो जाता। मैं इस पोस्ट के जरिए आप सभी को सूचित कर रहा हूं।
हालांकि अभी तक उनके ट्विटर अकाउंट पर अब तक ऐसी कोई समस्या की बात नजर नहीं आ रही है। अब तक सिर्फ उनके अकाउंट पर केवल उनके काम से संबंधित पोस्ट ही नजर आ रहे हैं। उनके सभी पोस्ट पर उनके काम को लेकर
फैंस काफी सराहना कर रहे हैं।
पिछले साल मनोज बाजपेयी की मां का देहांत हो गया था। जिसके बाद उनके ऊपर जैसे दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा। मनोज बाजपेयी ने अपने मां के जाने के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपनी मां को आयरन लेडी बताया था। साथ ही इस पोस्ट के जरिए अपनी सफलता का क्रेडिट भी उन्हें दिया था। उन्होंने कहा था की वह जो भी सीख पाएं हैं, वो उन्होंने अपनी मां से ही सीखा है। उनकी मां ने ही उन्हें जिंदगी के मुश्किल हालातों से लड़ना सिखाया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें